
Father's Day के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (MP CM Mohan Yadav) अपने घर उज्जैन पहुंचे जहां उन्होंने अपने पिता पूनमचंद से आशीर्वाद लिया और दिल खोलकर बातें की। इस दौरान सीएम और पिता के बीच मजाक भी हुआ जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम मोहन यादव ने सभी प्रदेश व देशवासियों को फादर्स डे की शुभकामनाएं भी दी हैं।
पिता जी का आशीर्वाद लेने के बाद सीएम मोहन यादव ने पिता से पैसों की मांग की तो पिजा पूनमचंद ने सीएम मोहन यादव को 500 रूपए के नोटों की गड्डी दे दी। जिस पर सीएम ने गड्डी से एक नोट निकालकर रख लिया और बाकी नोट पिता जी को वापस कर दिए। इस दौरान दोनों के बीच जमकर हंसी मजाक भी हुआ। सीएम मोहन यादव ने मजाक-मजाक में पिता जी से बैंक खाते में जमा पैसों के बारे में पूछते हुए कहा कि बैंक में कितने पैसे हैं तो पिता ने हंसकर ये बात टाल दी।
पिता से आशीर्वाद लेने पहुंचे सीएम मोहन यादव को पिता पूनमचंद ने ट्रेक्टर सुधरवाने का बिल भी दिया और कहा कि इसे जमा कर देना। इसके बाद सीएम ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और कहा कि ट्रैक्टर सुधारने में जो खर्च हुआ है, वे दे देंगे। सीएम और उनके पिताजी के बीच हुए हंसी मजाक का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है
Updated on:
03 Sept 2024 08:21 pm
Published on:
16 Jun 2024 04:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउज्जैन
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
