10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना को मकान बनाने मिलने वाला है पैसा, जानें कब आएगी पहली किश्त

Ladli Behna Yojna: लाड़ली बहना आवास योजना के तहत 4 किश्तों में लाड़ली बहनों को देगी 1 लाख 20 हजार रुपए।

less than 1 minute read
Google source verification
ladli behna awas yojna

Ladli Behna Yojna: मध्यप्रदेश की सबसे सुपरहिट योजना लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) की चर्चा पूरे देश में है। अब बहनों के लिए एक और नई योजना लाई गई है जिसमें बहनों को लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojna) के तहत पक्के घर दिए जाएंगे। पक्के घर बनवाने के लिए बहनों को 1 लाख 20 हजार की आर्थिक सहायता दी जाएगी। लाड़ली बहना आवास योजना को लेकर ताजा अपडेट ये है कि पहली किस्त में उन्हें 25 हजार रूपए दिए जाएंगे। पूरा पैसा 4 किश्तों में लाड़ली बहनाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा।

जुलाई-अगस्त में आ सकती है पहली किश्त

बताया जा रहा है कि लाड़ली बहनों का मकान का सपना पूरा करने के लिए सरकार जल्द ही उनके खातों में पहली किश्त के 25 हजार रूपए डाल सकती है। पहली किश्त के जुलाई-अगस्त में खाते में ट्रांसफर होने की संभावना है। यहां ये भी बता दें कि लाड़ली बहना आवास योजना (Ladli Behna Awas Yojana) की लिस्ट उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। जिन बहनों ने फॉर्म भर दिए थे, वह वेबसाइट पर जाकर विजिट करके लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकती हैं।

किन्हें मिलेगा Ladli Behna Awas Yojana का लाभ

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना प्रदेश की मध्यम गरीब परिवार की बहनों के लिए है। जो कि पीएम आवास योजन के अंतर्गत चलाई जा रही है। इसमें पक्के मकान बनवाने के लिए बहनों के खाते में वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी। योजना का पैसा बहनों के खाते में डीबीटी के जरिए ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना में ऐसी बहनों को शामिल किया गया है कि जिनके पास अभी आवास नहीं है। जिन्हें न तो राज्य न ही केंद्र की तरह से किसी भी तरह के आवास योजना का फायदा नहीं मिला है