भदोही

Bhadohi News : भदोही में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर प्रिंसिपल की हत्या, कार रुकते ही अपाची सवार बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम

भदोही के कोतवाली के पास बसवानपुर गांव में बाइक सवार दो बदमाशों ने दिनदहाड़े इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य की गोली मारकर हत्या कर दी। बदमाशों ने एक के बाद एक दस गोलियां मारकर पूरे शरीर को छलनी कर दिया। भदोही कोतवाली के अमिलौरी निवासी प्रधानाचार्य घर से निकलकर अपने भदोही के नेशनल इंटर कॉलेज जा रहे थे।

2 min read
Oct 21, 2024

भदोही में फिल्मी अंदाज में बेखौफ बाइक सवार दो बदमाशों ने इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या कर दी। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की वारदात भदोही के बसावनपुर अमिलौरी के पास की है। मृतक का नाम योगेंद्र बहादुर सिंह है। उनकी उम्र 56 साल बताई जा रही है। योगेंद्र श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज में प्रिंसिपल थे। पुलिस ने बताया कि कार से योगेंद्र जा रहे थे इसी बीच बाइक से दो बदमाश आए और उनकी कार को रोक दिया, कार के रुकते ही बदमाशों ने योगेंद्र पर कई राउंड फायरिंग की।

कार के रुकते ही बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं

प्रिंसिपल के भतीजे शिवम सिंह ने बताया कि घर से कुछ दूरी पर सिंचाई नलकूप के पास बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया।योगेंद्र बहादुर के ड्राइवर संतोष सिंह ने बताया कि सर को घर से लेकर स्कूल जा रहे थे। इसी बीच, काले रंग की अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पता पूछने के बहाने कार को रोक दिया।जैसे ही कार का शीशा खुला तो बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।ड्राइवर संतोष ने बताया कि जख्मी हाल में सर को कार से अस्पताल ले जाने लगे, तभी एक अन्य बदमाश ने टायर में गोली मारकर पंचर कर दिया। पंचर गाड़ी में ही महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

SP भदोही

भदोही की पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या की घटना सामने आई है। घटना स्थल पर फोरेंसिक व डॉग स्कवॉयड की टीम गई थी।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Published on:
21 Oct 2024 04:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर