भरतपुर

Bharatpur: भरतपुर में हड़कंप, सड़क पर मिला मामी-भांजा और मासूम का शव, सामूहिक आत्महत्या का शक

एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंजौली के पास सड़क पर तीन शव मिले हैं, जिनमें एक महिला एवं पुरुष के साथ एक बच्चा भी है।

2 min read
Aug 02, 2025
मौके पर पहुंची पुलिस व एफएसएल की टीम। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के भरतपुर के सेवर थाना क्षेत्र के कंजौली गांव में तीन शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतकों में एक महिला, एक पुरुष और एक बच्चा शामिल है। उनके पास से विषाक्त पाउडर के पाउच मिले हैं। मौके पर एमएसएल टीम ने सबूत जुटाए हैं। प्रथम दृष्टया पुलिस को लगता है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला हो सकता है।

तीनों शवों की शिनाख्त हो गई है। शवों को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। महिला की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन भी मिला है। घटनास्थल पर भरतपुर पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद ने भी मौका मुआयना किया। एडिशनल एसपी सतीश यादव ने बताया कि सूचना मिली थी कि कंजौली के पास सड़क पर तीन शव मिले हैं, जिनमें एक महिला एवं पुरुष के साथ एक बच्चा भी है।

ये भी पढ़ें

सौ दिन डरकर जीने से अच्छा है, एक दिन शेर की तरह जी लूं, जानिए सुसाइड नोट में जोधपुर की बेटी ने क्या-क्या लिखा?

शवों की शिनाख्त

इस पर सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल की टीम बुलाई गई। तीनों शवों की शिनाख्त हो गई। महिला अनीता कुम्हेर थाना क्षेत्र के गांव भटावली की निवासी है, जिसका ससुराल हिंडौन के गांव खेड़ा में है। पति देवेंद्र कर्नाटक में ठेकेदारी का काम करता है। महिला के साथ उसके एक बच्चे का शव मिला है। महिला के तीन बच्ची और एक बच्चा है।

पुलिस जांच जारी

वहीं एक युवक का जो शव मिला है, उसकी पहचान हिंडौन के गांव महू इब्राहिमपुर निवासी शुभम के रूप में हुई है। वह महिला के रिश्ते में भांजा है। मृतक शुभम भरतपुर में किराए के कमरे में रहता था। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है कि तीनों एक साथ यहां कैसे पहुंचे और तीनों के आत्महत्या करने की वजह क्या है।

यह वीडियो भी देखें

तीन दिन से लापता

महिला अनीता के भाई ने शवों की पहचान की और उसने पुलिस को बताया कि वह तीन दिन से लापता थे। परिजन उनकी तलाश कर रहे थे और वह देर शाम को सेवर पुलिस थाना भी पहुंचे थे, जहां पुलिस ने सुबह आने के लिए बोला था। भाई ने आत्महत्या के कारणों से अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें

उसने प्यार में फंसाया… वीडियो बना ब्लैकमेल किया, मैं अब थक गया हूं, सुसाइड नोट लिख दी जान

Also Read
View All

अगली खबर