भरतपुर

शराब पार्टी के लिए मांगे 500 रुपए, मना करने पर बदमाशों ने तोड़ दिया नेशनल प्लेयर का पैर

शराब पार्टी करने के लिए 500 रुपए नहीं देने पर कुछ युवकों ने स्केटिंग के नेशनल प्लेयर के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी।

2 min read
Feb 02, 2025

भरतपुर। शराब पार्टी करने के लिए 500 रुपए नहीं देने पर कुछ युवकों ने स्केटिंग के नेशनल प्लेयर के साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। मारपीट में खिलाड़ी एक पैर टूट गया। इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाना मथुरा गेट में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

शहर के घेर नसवारियान गंगा मंदिर निवासी खिलाड़ी के पिता धर्मेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बेटा भव्य चौधरी स्केटिंग प्लेयर है, जिसे स्टेट लेबल पर गोल्ड मेडल मिला हुआ है। नेशनल लेवल पर खेल कर वह ट्रॉफी प्राप्त कर चुका है। कुछ दिन बाद उसे नेपाल खेलने जाना था। शुक्रवार शाम करीब 6 बजे मेरा पुत्र अपनी बहन को स्कूटी से लेने जा रहा था।

लोहे की रोड से किया वार

रास्ते में गनपत फौजदार की हवेली के सामने पहले से ही मौजूद अभि पुत्र पाली, धोनी, वीर, हैप्पी, बिट्टू, बलवीर उर्फ भाऊ निवासी मोरी चार बाग ने उसे रोक लिया और शराब पार्टी करने के लिए 500 रुपए मांगे। भव्य ने रुपए देने से मना कर दिया तो पकड़कर नीचे जमीन पर गिरा दिया और जान से मारने की नीयत से अभि ने लोहे की रोड से सिर पर वार किया।

मारपीट की और स्कूटी को तोड़ दिया

अभि ने पुन: भव्य के पैर में रॉड मारी, जिससे उसका पैर टूट गया। इसके बाद सभी लोग भव्य को पकडकऱ घसीटते हुए घर के अंदर ले गए और वहां सभी ने उसे बंद कर लात-घूंसों से बुरी तरह मारपीट की और कहने लगे कि हम यहां के दादा हैं। तेरी शराब पार्टी को रुपए देने की मना करने की हिम्मत कैसे हुई। इसके बाद आरोपियों ने बेरहमी से मारपीट की और स्कूटी को तोड़ दिया। आरोपियों ने भव्य से मोबाइल, चैन एवं पर्स दीन लिए। पर्स में आधार कार्ड व 1200 रुपए रखे थे।

घायल आरबीएम अस्पताल में भर्ती

राहगीर की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी उसके साथ मारपीट कर रहे थे। इस पर परिजनों ने उसे बचाया। इस दौरान आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यहां रहना है तो हमें पैसे देने पड़ेंगे। परिजनों ने घायल भव्य को आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया है।

Published on:
02 Feb 2025 03:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर