-भरतपुर के वैर-वल्लभगढ़ मार्ग का मामला
भरतपुर जिले के वैर-वल्लभगढ़ मार्ग पर हो रहे सड़क निर्माण कार्य में गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए लोगों ने वहां से गुजर रही सांसद संजना जाटव की गाड़ी को रुकवा लिया। सांसद ने जब सड़क को हाथ से उखाड़ने की कोशिश की तो वह उखड़ गई। सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता को देख वे दंग रह गई।
उन्होंने अपने हाथ से सड़क को उखाड़ कर बताया कि यह सड़क बनने से पहले ही उखड़ रही है और सड़क पर सिर्फ काला तेल ही नजर आ रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत जिला कलक्टर से की है और जिला कलक्टर ने जांच की बात कही है। सांसद संजना जाटव ने बताया कि वैर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर गांव में होली मिलन समारोह था वहां से मैं लौट रही थी तो वैर -वल्लभगढ़ मार्ग पर कुछ लोगों ने मुझे आमजन ने रोक कर अवगत कराया कि यहां सड़क का निर्माण हो रहा है।
जहां डामरीकरण के दौरान गुणवत्ता को ताक पर रखा जा रहा है। आमजन की बात सुनकर मैं गाड़ी से उतरी और मेरे साथ पूरी टीम थी। हम लोग सड़क निर्माण कार्य पर पहुंचे, जहां देखा कि जहां डामरीकरण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है, जहां सड़क बनाई जा रही थी वहां काला तेल था और जिस पर डामर डाली जा रही थी। वह हाथों से उखड़ रही थी।