भरतपुर

शगुन अग्रवाल ने किया राजस्थान का नाम रोशन, CAPF परीक्षा में पूरे देश में आया फर्स्ट, बयानावासी खुशी से झूमे

Bharatpur News : शगुन अग्रवाल ने राजस्थान का नाम रोशन किया। यूपीएससी की ओर से आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल कर शगुन अग्रवाल ने इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि के बाद बयानावासी खुशी से झूम उठे।

2 min read
पत्रिका फोटो

Bharatpur News : भरतपुर जिले के बयाना कस्बे के लिए गौरव का क्षण तब आया जब यहां के होनहार युवा शगुन अग्रवाल ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से आयोजित केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा में ऑल इंडिया टॉप रैंक हासिल कर इतिहास रच दिया। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है।

1500 अभ्यर्थियों में से 500 सफल घोषित

शगुन अग्रवाल ने प्रारंभिक लिखित परीक्षा, कठोर शारीरिक दक्षता परीक्षण और मेडिकल परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद हाल ही में संपन्न इंटरव्यू राउंड में भी शानदार प्रदर्शन किया। यूपीएससी की ओर से जारी अंतिम परिणामों में शगुन को देशभर में पहला स्थान प्राप्त हुआ है। कुल 1500 अभ्यर्थियों में से 500 को सफल घोषित किया गया, जिनमें शगुन शीर्ष पर रहे।

शगुन अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल से हुई

शगुन अग्रवाल की प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ से हुई, वहीं स्नातक की पढ़ाई उन्होंने महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय से पूरी की। उनके पिता अशोक गुप्ता एक निजी कंपनी में माइनिंग इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं और माता रीता गुप्ता गृहिणी हैं। शगुन ने दिल्ली में रहकर परीक्षा की तैयारी की। वह इससे पहले कंबाइंड डिफेंस सर्विस का इंटरव्यू 8 बार दे चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणा का संचार हुआ है और बयाना का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ है।

परिवार, गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

शगुन अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, गुरुजनों और विशेष रूप से अपने दादी-बाबा को दिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में सेवा देने की है।

Published on:
14 Jun 2025 12:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर