अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से एक होटल संचालिका महिला को गिरफ्तार किया है।
राजस्थान के भरतपुर जिले में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्करी के मामले में सेवर थाना पुलिस ने डीएसटी टीम के सहयोग से एक होटल संचालिका महिला को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से एक किलो से अधिक गांजा जब्त किया है। आरोपी करीब 9 माह पूर्व भी इसी होटल से करीब आधा किलो से अधिक अवैध गांजे के साथ पकड़ी गई थी।
सीओ ग्रामीण आकांक्षा आरपीएस ने बताया कि सूचना मिली कि आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित संचालित होटल कमांडो में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी की जा रही है। इस पर सेवर थाना के उपनिरीक्षक हीरा सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने आधी रात को होटल की तलाशी ली तो होटल के रिसेप्शन काउंटर में अवैध मादक पदार्थ गांजा पाया गया, जब उसकी तौल की गई तो उसमें 1 किलो 178 ग्राम वजन मिला।
मादक पदार्थ को जब्त करने के साथ ही आरोपिया होटल संचालिका 48 वर्षीय दुर्गा सहारे पत्नी संजय सहारे खैरी कुणनी मूल निवासी डूंगरी हिंगाना नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर लिया गया।