भिलाई

पुलिस की बड़ी कार्रवाई! महादेव सट्टा एप के लिए अकाउंट देने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, संदिग्ध ट्रांजैक्शन का खुलासा

Bhilai News: भिलाई वैशाली नगर पुलिस ने म्यूल अकाउंट मामले में 3 मुख्य सट्टा खाइवाल सहित 8 म्यूल अकाउंट खाता धारकों व खाता खरिदने वाले को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Jun 03, 2025
11 आरोपी गिरफ्तार (फोटो सोर्स- पत्रिका)

Bhilai News: भिलाई वैशाली नगर पुलिस ने म्यूल अकाउंट मामले में 3 मुख्य सट्टा खाइवाल सहित 8 म्यूल अकाउंट खाता धारकों व खाता खरिदने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि इससे पहले एक महिला को गिरफ्तार किया गया था।

जिला नालंदा थाना राजगीर, बिहार निवासी सट्टा खाइवाल नितिश कुमार दुर्ग-भिलाई के लोगों के खातों को 20,000 रुपए में खरीदकर डीटीडीसी के माध्यम से म्यूल खातों का उपयोग कर रहा था। उसके पास से पासबुक, 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल, 1 थार गाड़ी, 9 एटीएम, 8 पासपोर्ट, 2 चेकबुक जब्त किया गया।

ये आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों में नीतीश कुमार नालंदा थाना राजगीर बिहार, ओमप्रकाश केशवानी वैशाली नगर, पी जय कुमार कैंप-1 स्टील नगर, नीतेश प्रताप सिंह कैंप 1 नेहरू चौक छावनी, मनमीत सिंह कांट्रेक्टर कालोनी सुपेला, बी मोहन, कैंप 1 स्टील नगर, गोपाल निर्मलकर शीतला मंदिर के पास इंदिरा नगर सुपेला, सचिन आंबेडकर नगर, गगनदीप सिंह 42 स्ट्रीट 2 वैशाली नगर, बी कार्तिक कैंप 18 नंबर रोड अतुल प्रोविजन के पास, सूरज कुमार कुशे , पता नेहरू भवन रोड के सामने, थाना सुपेला और भीखम साहू निवासी अर्जुन नगर, भिलाई शामिल हैं।

खातों के बदले 20 हजार रुपए लेते थे आरोपी

पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने छत्तीसगढ़ और देहरादून के बीच नेटवर्क तैयार कर रखा था। आरोपी मोनू और नीतीश कुमार (Monu & Nitish Kumar from Bihar) जैसे लोग 20 हजार रुपए में बैंक खाते खरीदते और उनका उपयोग सट्टेबाजी में करते थे। नीतीश कुमार ने पूछताछ में कबूला कि उसने “लोटस, बप्पा, रामजनो, गोविंदा” नाम के कई पैनल (Panels) बनाकर सट्टा चलाया।

Published on:
03 Jun 2025 09:01 am
Also Read
View All

अगली खबर