भिलाई

CG Crime: भिलाई में खपाने वाला था एमपी की शराब, आरोपी युवक गिरफ्तार

CG Crime: आबकारी विभाग के कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा। अरोपी से सफेद सेंट्रो कार सीजी 04 एचए 1585 में 150 नग पाव गोवा (फार सेल इन मध्यप्रदेश) शराब जप्त किया गया।

less than 1 minute read
Apr 22, 2025

CG Crime: शहर में मध्यप्रदेश की अवैध शराब खपाने की फिराक में घूम रहे युवक को आबकारी विभाग ने पकड़ा है। पोलसाय पारा वार्ड 27 में अवैध शराब के परिवहन की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए आबकारी विभाग के कर्मियों ने आरोपी को पकड़ा। अरोपी से सफेद सेंट्रो कार सीजी 04 एचए 1585 में 150 नग पाव गोवा (फार सेल इन मध्यप्रदेश) शराब जप्त किया गया।

प्रकरण में आरोपी सुधाकर बनवासी आत्मज विश्वनाथ उम्र 48 वर्ष, निवासी संतरा बाड़ी वार्ड 26 थाना मोहन नगर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 36 के तहत प्रकरण दर्ज कर किया गया है।

Updated on:
22 Apr 2025 12:32 pm
Published on:
22 Apr 2025 12:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर