भिलाई

PM Awas Yojana: लॉटरी से हितग्राहियों को मिला स्थायी पीएम आवास, सपनों का घर पाकर खिले लोगों के चेहरे

Pm Awas Yojana: नगर निगम, भिलाई के सभागार में लॉटरी पद्वति से खुर्सीपार बैक लाइन सीवरेज सिस्टम के उपर अवैध कब्जाधारी 12 हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से मकान आवंटन किया गया।

2 min read
May 23, 2025

PM Awas Yojana: नगर निगम, भिलाई के सभागार में लॉटरी पद्वति से खुर्सीपार बैक लाइन सीवरेज सिस्टम के उपर अवैध कब्जाधारी 12 हितग्राहियों को लॉटरी के माध्यम से मकान आवंटन किया गया। महापौर नीरज पाल, सभापति गिरवर बंटी साहू व एमआईसी के सदस्यों की उपस्थिति में लॉटरी प्रक्रिया रखी गई। इसमें जो हितग्राही नियमानुसार अपनी धरोहर राशि जमा कर दिए थे, उन्हे मोर चिंहारी योजना के तहत मकान लॉटरी के माध्यम से आवंटित किया गया।

PM Awas Yojana: 75 हजार रुपए जमा करने पर हुआ मकान का आवंटन

हितग्राहियों को विशेष प्रावधान के तहत उनके मात्र 75,000 रूपए जमा करने पर मकान आवंटित किया जा रहा है। इसमें से 8 हितग्राही पूर्ण राशि जमा कर दिए है। 4 हितग्राही ऐसे हैं, जिनके पास पूरी राशि नहीं होने के कारण वे 25,000 रूपए जमा किए हैं।

उन्हे विशेष वरियता देते हुए प्रावधिक रूप से मकान आवंटित किया गया है। शेष राशि 50,000 वे और जमा कर देगें, तब उन्हे पूर्ण कालिक आवंटन पत्र प्राप्त होगा। सभी को कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे खंहरिया बी-1 ब्लॉक में मकान आवंटन किया जाएगा, जो पहले आएगा उसे पहले मकान प्राप्त हो जाएगा।

19 को नियमानुसार किया गया आवास आवंटित

अन्य 19 हितग्राहियों जिन्हे नियमानुसार खुली लॉटरी पद्वति के माध्यम से बारी-बारी से मकान आवंटित किया गया। सभी हितग्राही अपने शुरूआती किश्त की राशि जमा कर चुके है। नोडल अधिकारी डीके वर्मा ने सभी को बताया कि शीध्रता से संपूर्ण राशि जमा कर दें, उन्हे मकान की चाबी सौंप दी जाएगी।

सभी हितग्राहियों को प्रमुख रूप से प्रमुख स्थल कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज के पीछे खंहरिया, आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड, खंहरिया, सूर्या विहार के पीछे खंहरिया, स्वप्निल बिल्डर्स कुरूद में मकान आवंटित किया। इस मौके पर एमआईसी सदस्य लालचंद वर्मा, चंद्रशेखर गंवई, जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, योजना प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन, नम्रता ठाकुर, जागेश्वर साहू, जी मोहन राव, मौजूद थे।

Updated on:
23 May 2025 12:45 pm
Published on:
23 May 2025 12:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर