भिलाई

छत्तीसगढ़ में तैयार हो रहा एक और इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम! BCCI को लीज में दी जमीन

CG News: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक और अच्छी खबर निकलकर सामने आई है। दुर्ग में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के क्रिकेट स्टेडियम तैयार करने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिली है...

2 min read
Jun 29, 2025
रायपुर शहीद वीरनारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम ( Photo - Patrika )

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप क्रिकेट ग्राउंड के रूप में डेवलप किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। जिला प्रशासन के बाद राज्य शासन ने भी इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को हरी झंडी दे दी है। इसके बाद कलेक्टर नेे भी जमीन के हस्तांतरण से संबंधित फाइल भी शासन को भेज दी है।

CG News: BCCI को लीज पर देने का फैसला

रविशंकर स्टेडियम और इसके आसपास के 22 एकड़ जमीन चिन्हित कर बीसीसीआई को 33 साल के लीज पर देने का फैसला किया गया है। बीसीसीआई यहां पुराने व जर्जर स्टेडियम सहित तमाम अनुपयोगी स्ट्रक्चर को डिस्मेंटल कर इंटरनेशनल स्टैंडर्स के अनुरूप जरूरी निर्माण खुद कराएगा। रविशंकर स्टेडियम करीब 45 साल पुराना है और जर्जर होकर लगभग अनुपयोगी हो गया है। लंबे समय से उपेक्षित स्टेडियम अब कोई भी बड़े आयोजन की स्थिति में नहीं है।

दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के रूप में विकसित किया जाएगा। ( Photo - Patrika )

इसलिए स्टेडियम में बीसीसीआई की रूचि

राजधानी रायपुर के परसदा स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय व आईपीएल के मैच पहले से ही खेले जा रहे हैं। राजधानी रायपुर के स्टेडियम का निर्माण राज्य शासन ने किया है, इसलिए अधिकतर मामलों में बीसीसीआई को शासन पर निर्भर रहना पड़ता है। खुद के निर्माण से यह बाध्यता नहीं रहेगी।

सीएम से मिले बीसीसीआई उपाध्यक्ष

बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पिछले दिनों रायपुर पहुंचे थे। उन्होंने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात कर इस सिलसिले में चर्चा की। उन्होंने रविशंकर स्टेडियम के डेवलपमेंट के प्रस्ताव की जानकारी देकर जल्द हस्तांतरण का निवेदन किया। इस पर सीएम साय ने स्टेडियम के हस्तांतरण पर सहमति देते हुए संबंधितों को निर्देश दिए। स्टेडियम की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के माध्यम से जिला क्रीड़ागण समिति के समक्ष स्टेडियम को लीज पर दिए जाने और इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुसार डेवलप करने का प्रस्ताव रखा था।

जिस पर विधायक गजेंद्र यादव की पहल पर जिला समिति ने स्टेडियम को 33 साल के लीज पर देने का फैसला किया था। इसके बाद सर्वे कर रविशंकर स्टेडियम और इसके आसपास के 22 एकड़ जमीन चिन्हित किया गया। बीसीसीआई की एक्सपर्ट टीम भी रविशंकर स्टेडियम और प्रस्तावित क्षेत्र का अवलोकन कर लौट गई है।

इस तरह कायाकल्प करने की है योजना

स्टेडियम का निर्माण व किस तरह की सुविधाएं होगी, इसका प्लान अभी तैयार नहीं हुआ है , लेकिन स्टेडियम के अलावा परिसर में सभी खेलों की सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है। बीसीसीआई कार्यालय, प्रवेश द्वार, हॉस्टल, प्रैक्टिस एरिया सहित अन्य निर्माण करेगा। इसके अलावा बास्केट बाल, बैडमिंटन व अन्य खेलों के लिए भी जगह निर्धारित किए जाएंगे। इस तरह से स्टेडियम का कायाकल्प होगा। सारी जरूरी सुविधाएं होंगी। जिसका पूरा लाभा जिले की खेल प्रतिभाओं को मिलेगा।

विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि स्टेडियम को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के अनुरूप संवारे जाने का रास्ता लगभग साफ हो गया है। मुख्यमंत्री ने भी इसके लिए बीसीसीआई को सौंपने पर सहमति दे दी है। कलेक्टर ने शासन को पूरी फाइल भी भेज दी है। जल्द जरूरी प्रक्रियाओं के बाद इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है।

Updated on:
29 Jun 2025 12:14 pm
Published on:
29 Jun 2025 12:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर