भिलाई

CG News: कई वार्डों में सामुदायिक भवनों का निर्माण, 1.77 करोड़ के 12 कार्यों की मंजूरी

CG News: दुर्ग में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत शहर विधानसभा में 12 कार्यों के लिए 1 करोड़ 77 लाख 93 हजार 280 रूपए स्वीकृत किया गया है।

2 min read
Dec 15, 2024

CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग में कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनांतर्गत शहर विधानसभा में 12 कार्यों के लिए 1 करोड़ 77 लाख 93 हजार 280 रूपए स्वीकृत किया गया है। विधायक गजेन्द्र यादव की अनुशंसा पर यह मंजूरी दी गई है।

जिला योजना एवं सांयिकी कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वार्ड 2 में कृष्ण मंदिर के पास शौचालय निर्माण कार्य के लिए 4 लाख 98 हजार 669 रूपए, वार्ड 18 में डॉ. अबेडकर वाचनालय भवन पर प्रथम तल में कक्ष निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 641 रूपए, वार्ड 27 पोलसाय पारा पाटनकर कॉलोनी दुर्ग में अतिरिक्त सांस्कृतिक भवन निर्माण कार्य के लिए 9 लाख 99 हजार 698 रूपए, वार्ड 34 शिवपारा बांधा तालाब में सामाजिक भवन के पास अतिरिक्त कक्ष का निर्माण के लिए 15 लाख रूपए।

1.77 करोड़ के 12 कार्यों की मंजूरी

वार्ड 53 मीनाक्षी नगर में केडी पब्लिक परमेश्वरी मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण एवं भवन का सौंदर्यीकरण शौचालय निर्माण के लिए 20 लाख रूपए, वार्ड-15 कबीर नगर करहीडीह में शीतला मंदिर के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में शौचालय निर्माण सह सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए 5 लाख रूपए, वार्ड-16 कर्मचारी नगर शिव मंदिर के पास स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष व शौचालय निर्माण के लिए 10 लाख रूपए, वार्ड-52 बोरसी दक्षिण में शीतला मंदिर के पास शेड निर्माण कार्य के लिए 2 लाख 99 हजार 468 रूपए।

वार्ड-53 मीनाक्षी नगर केडी पब्लिक स्कूल के पास स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष व शौचालय निर्माण कार्य के लिए 12 लाख रूपए, वार्ड 59 कातुलबोड़ में शीतला तालाब शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण के लिए 9 लाख 99 हजार 641 रूपए, वार्ड 33 शिवपारा वार्ड चंडी मंदिर के पीछे नयापारा रोड बाबू तालाब के पास स्थित सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष का निर्माण के लिए 10 लाख रूपए स्वीकृत किए गए हैं। वार्ड 18 शक्ति नगर मानस वाटिका के पास डोम शेड निर्माण के लिए 15 लाख रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

Updated on:
15 Dec 2024 04:54 pm
Published on:
15 Dec 2024 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर