भिलाई

इंतजार खत्म, आज होगा नए BJP जिला अध्यक्ष की घोषणा, दावेदारों में ये नाम सबसे आगे

CG Politics: कौन होगा जिला अध्यक्ष.. इस पर से आज पर्दा उठ जाएगा। पार्टी आलाकमान की ओर से आए बंद लिफाफे में नए जिला अध्यक्ष का नाम है जो दोपहर में खुलेगा। इसे लेकर बीजेपी कार्यालय में तैयारी पूरी हो गई है..

2 min read
Jan 05, 2025

CG Politics: भाजपा आज जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा कर देगा। दोपहर में दो बजे तय हो जाएगा। जिला चुनाव अधिकारी भूपेंद्र सवन्नी कार्यकर्ताओं के सामने पार्टी आलाकमान को भेजे गए पर्चे को खोलकर नए जिला अध्यक्ष के नाम की घोषणा करेंगे। वहीं दावेदारों में कई नाम सामने आए हैं लेकिन पैनल बनाने के बाद अखिरकार नाम फाइनल कर लिया गया है। वहीं आज इसका ऐलान हो जाएगा।

CG Politics: ये दो में से एक नाम पर लगेगी मुहर!

इसके लिए दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है। इससे पहले जिले के नेताओं व कार्यकर्ताओं की सर्वानुमति से मौजूदा महामंत्री सुरेंद्र कौशिक और व्यापार प्रकोष्ठ के नेता कांतिलाल बोथरा का नाम जिला अध्यक्ष के लिए बंद लिफाफे में पार्टी आलाकमान को भेजा गया था। माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों में से एक का जिला अध्यक्ष बनना तय है। मंडल अध्यक्षों के चुनाव में जिस तरह कई नाम बेहद चौकाने वाले रहे, इससे किसी तीसरे नाम की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।

गौरतलब है कि इससे पहले 23 दिसंबर को जिला भाजपा अध्यक्ष के संभावित नाम को लेकर रायशुमारी के लिए जिले के तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ जिला भाजपा के पदाधिकारियों, सभी मंडल के अध्यक्षों व मोर्चा और प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आहुत की गई थी। इस बैठक में चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी और जिला प्रभारी राजीव अग्रवाल ने बंद कमरे में क्रमवार नेताओं से करीब दो घंटे तक वन-टू-वन रायशुमारी की थी।

BJP New District President: खुलेगा बंद लिफाफा

भाजपा से जुड़े सूत्रों की मानें तो वन-टू-वन चर्चा में अधिकतर नेताओं ने जिला महामंत्री सुरेंद्र कौशिक और व्यापारी प्रकोष्ठ के नेता कांतिलाल बोथरा का नाम सुझाया था। रायशुमारी के बाद चुनाव प्रभारी इन्हीं दोनों के नाम लिफाफे में बंद कर अपने साथ ले गए थे। दोनों नामों पर रायपुर में नेताओं ने रायशुमारी की फिर दिल्ली भेजा गया था।

BJP New District President: इसके लिए अलग-अलग माध्यम से दोनों दावेदारों को लेकर जानकारियां जुटाई गई। इसके बाद नामों की घोषणा किया जाना था, लेकिन बाद में नामों की सूची दिल्ली तलब कर लिया गया था। प्रदेश के बड़े नेताओं द्वारा दिल्ली में संभावित जिला अध्यक्ष के नाम के साथ उनके राजनीतिक कैरियर व कामकाज का ब्यौरा रखा गया। जानकारी के अनुसार इसी के आधार पर पार्टी अलाकमान की सहमति से अंतिम नाम तय किया गया है।

Updated on:
05 Jan 2025 11:30 am
Published on:
05 Jan 2025 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर