भिलाई

ED Raid: चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कही ये बड़ी बात, गरमाई सियासत

ED Raid: आठवले ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिना किसी दाग के काम कर रही है

less than 1 minute read
Jul 21, 2025
चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने ईठी की कार्रवाई को सही ठहराया ( photo - Patrika )

ED Raid: केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई को पूरी तरह जायज ठहराया है। दुर्ग में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आठवले ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा कि जो भी भ्रष्टाचार करेगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार बिना किसी दाग के काम कर रही है और जांच एजेंसियां भी सबूतों के आधार पर ही कदम उठा रही हैं।

ED Raid: गरमा गई सियासत

छत्तीसगढ़ शराब घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया है। (CG News) इस गिरफ्तारी के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। विपक्ष लगातार केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर सवाल खड़े कर रहा है। इस पर आठवले ने कहा कि विपक्ष का काम ही है सही बातों का भी विरोध करना, लेकिन कानून अपना काम करेगा।

जबरन मराठी भाषा थोपना गुंडागर्दी है, सरकार कार्रवाई कर रही है

महाराष्ट्र में भाषाई विवाद को लेकर आठवले ने राज ठाकरे के कार्यकर्ताओं की निंदा करते हुए कहा कि जबरन मराठी भाषा थोपना गुंडागर्दी है और इसे महाराष्ट्र सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। देश एक है, संविधान एक है, किसी पर कोई भाषा थोपना गलत है।

राहुल बिना बात की बातें करते रहते हैं

बिहार में वोटर लिस्ट और बर्थ सर्टिफिकेट विवाद पर आठवले ने कहा कि चुनाव आयोग स्वतंत्र संस्था है और उसका फैसला सही है। जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र है, वे ही वोट डालेंगे। इसमें कोई राजनीति नहीं है। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना बात की बातें करते रहते हैं।

Updated on:
21 Jul 2025 03:03 pm
Published on:
21 Jul 2025 03:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर