CG News: वेबसाइट की सुरक्षा को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन का जवाब आ गया है। विश्वविद्यालय ने बताया है कि, हैकर्स ने जिस वेबसाइट को हैक किया था, वह विवि की सिर्फ इंर्फोमेटिव साइट थी।
CG News: पाकिस्तान के हैकर्स समूह ने सोमवार की शाम को हेमचंद विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट को हैक कर उसमें अपशब्द लिख दिए थे। पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा चस्पा किया था। हेमचंद विश्वविद्यालय ने सूचना मिलते ही वेबसाइट को शट डाउन कर दिया और डाटा को री-स्टोर कर साइट दोबारा चालू की। वेबसाइट की सुरक्षा को लेकर अब विश्वविद्यालय प्रशासन का जवाब आ गया है।
विश्वविद्यालय ने बताया है कि, हैकर्स ने जिस वेबसाइट को हैक किया था, वह विवि की सिर्फ इंर्फोमेटिव साइट थी, यानी इसमें विद्यार्थियों का डेटा उपलब्ध नहीं रहता। पूरा डाटा सुरक्षित है। विद्यार्थियों द्वारा जिस वेबसाइट पर जाकर प्रवेश आवेदन और परीक्षा के फार्म भरे जाते हैं, वह वेबसाइट अलग है। उसका नाम है, यू कैन अप्लाई डॉट कॉम। यह वेबसाइट पूरी तरह से सुरक्षित है।
साइबर सिक्योरिटी ऑडिट कराएगा विवि
वेबसाइट को हैक किए जाने के बाद अब हेमचंद यादव विश्वविद्यालय ने वेबसाइट की सुरक्षा बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब विश्वविद्यालय साइबर सिक्योरिटी के लिए ऑडिट कराएगा। ऑडिट में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सीईआरटी की इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
यह भारत सरकार की नोडल एजेंसी है, जिसे साइबर सुरक्षा घटनाओं से निपटने, सूचना एकत्र करने, विश्लेषण करने, चेतावनी जारी करने और साइबर घटनाओं के लिए आपातकालीन उपाय करने का कार्य सौंपा गया है। यह एजेंसी साइबर सुरक्षा ऑडिट के लिए दिशानिर्देश भी जारी करती है। इसके साथ कई और एजेंसियां भी है, जिससे विश्वविद्यालय ऑडिट करवा सकता है।
आईबी को दी गई जानकारी
वेबसाइट को किसने हैक किया था, इसकी तफतीश शुरू हो चुकी है। इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी आईबी जांच कर रही है। मंगलवार को आईबी के अधिकारी हेमचंद विश्वविद्यालय पहुंचे और जानकारी जुटाई। वि िके अफसरों ने वेबसाइट हैक होने और उसके बाद उसे री-स्टोर करने के संबंध में सभी तथ्य साझा किए।
साइट पर पाकिस्तानी हैकर्स द्वारा लिखे गए मैसेज का विवरण भी आईबी के लोगों को सौंपा है। इसके अलावा इस मामले की जानकारी पुलिस विभाग को भी दे दी गई है।
हैकर ने खूब हांकी थी डींगे
हैकर्स ने वेबसाइट पर किए गए पोस्ट में लिखा कि, तुम क्या सोचते हो तुम कौन हो? सुपरमैन या आयरनमैन तुम गली के चूहे और भेड़ से ज्यादा कुछ नहीं हो। ध्यान रखो, भारत में हैकर बनाए जाते हैं लेकिन पाकिस्तान में हैकर पैदा होते हैं। फर्क महसूस करो। धमकाते हुए आगे लिखा था कि, अगली बार अगर तुमने हमारी सीमाओं या साइबर स्पेस पर हमला करने की कोशिश की तो (अपशब्द) अच्छा नहीं होगा। मैसेज में एटम बम की धमकी भी दी गई थी।
जानिए क्या था मामला
पहलगाम हमले का बदला लेने हिंदुस्तानी फौज ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था। इस बात से पाकिस्तानी खूब बौखलाए हुए हैं। इनमें से ही एक हैकर्स समूह ने सोमवार को हेमचंद विश्वविद्यालय की वेबसाइट को हैक कर उसमें अपशब्द लिखे थे। वेबसाइट की हैक करने की जिम्मेदारी पाकिस्तान के हैकिंग समूह एचओएएक्स ११३७ ने ली थी। मैसेज में भारत को अधिक नुकसान पहुंचाने की बात कर अपशब्द लिखे थे।
वेबसाइट को तुंरत ही शट डाउन करके री-स्टोर कर लिया गया था। इस घटना के बाद अब विश्वविद्यालय अपनी वेबसाइट और डेटाबेस का सिक्योरिटी ऑडिट कराएगा। इस मामले की जानकारी आईबी और पुलिस को दे दी गई है।
भूपेंद्र कुलदीपकुलसचिवहेमचंद यादव विश्वविद्यालय