PM Awas Yojana: नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक से निर्मित आवासों का आवंटन किया जा रहा है। इसके लिए शासन से सक्षम स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
PM Awas Yojana: छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं 'मोर मकान - मोर आस' और 'मोर मकान - मोर चिन्हारी' के अंतर्गत नगर निगम भिलाई द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक से निर्मित आवासों का आवंटन किया जा रहा है। इसके लिए शासन से सक्षम स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है।
योजना के तहत हितग्राहियों को कुल 10 प्रतिशत अंशदान राशि व व्यवस्थापन हेतु कुल ₹75,000 निगम कोष में जमा करना अनिवार्य होगा। इसके बाद नियमानुसार लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से आवासों का आवंटन किया जाएगा। सामान्य वर्ग के हितग्राहियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय तल पर जबकि वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को भूतल पर स्थित आवास दिए जाएंगे। यह लॉटरी प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे नगर निगम सभागार में आयोजित की जाएगी।