Bhilai News: पखांजुर पुलिस महादेव ऐप अंबानी बुक के ऑपरेर्ट्स को गिरफ्तार करने भिलाई सुपेला पहुंची और लोकल पुलिस की मदद लेकर आरोपियों के घर में कार्रवाई की। पता चला पुलिस से पहले आरोपी घर से फरार हो गए।
Bhilai News: पखांजुर पुलिस महादेव ऐप अंबानी बुक के ऑपरेर्ट्स को गिरफ्तार करने भिलाई सुपेला पहुंची और लोकल पुलिस की मदद लेकर आरोपियों के घर में कार्रवाई की। पता चला पुलिस से पहले आरोपी घर से फरार हो गए। पखांजुर पुलिस को दोबारा बैरंग लौटना पड़ा।
पखांजुर एसआई रामचंद्र साहू ने बताया कि ऑनलाइन सट्टा महादेव ऐप से जुड़े 10 अकाउंट होल्डर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में पता चला कि भिलाई सुपेला निवासी अंबानी बुक चलाते हैं। उनके लिए अकाउंट उपलब्ध कराने का काम करते हैं। इसमें सुपेला निवासी विकास विश्वकर्मा पिता उमेश विश्वकर्मा (28 वर्ष), कोहका निवासी आशीष अग्रवाल पिता विजय अग्रवाल, रावणभाटा निवासी रोहित और रायपुर श्याम नगर निवासी अरशद हुसैन पिता अहमद हुसैन अंबानी बुक का संचालन करते हैं। इन आरोपियों के घर पर दबिश दी, लेकिन सभी फरार हो गए।
एसआई ने बताया कि आरोपी विकास विश्वकर्मा के आस-पास रहने वालों से पूछताछ की गई। पता चला कि चार साल पहले मकान बेच दिया है। कहां गया, इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। अशीष अग्रवाल के घर पर दबिश दी। उसके पिता किराने की दुकान संचालित करते हैं। लेकिन वह घर पर नहीं मिला।