NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
NEET UG 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट 2025 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। नीट परीक्षा 4 मई को होगी। इसके लिए भिलाई में तीन सेंटर बनाए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट के जरिए 7 मार्च तक चलेगी।
पिछले साल दुर्ग-भिलाई के साथ संभाग के 11,337 विद्यार्थियों ने नीट की परीक्षा दी थी। जनरल केटेगरी छात्रों को नीट परीक्षा के लिए 1700 रुपए शुल्क का भुगतान करना होगा। ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 1600 रुपए रखी गई है। एसटी और एससी के साथ पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर कैंडिडेट को पंजीयन शुल्क एक हजार रुपया चुकाना होगा। एनटीए 14 जून के आसपास रिजल्ट घोषित करेगा।
मेडिकल काउंसिल कमेटी और एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा 2025 के लिए पात्रता मापदंड तय किए हैं। नीट यूजी परीक्षा किसी भी उम्र तक दी जा सकती है। यानी आयु का कोई बंधन नहीं है। हालांकि नीट यूजी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो 31 दिसंबर 2025 तक आपकी उम्र 17 साल पूरी होनी चाहिए। इससे कम उम्र होने पर आप नीट यूजी रजिस्ट्रेशन के पात्र नहीं माने जाएंगे।
पिछले नीट की परीक्षा काफी विवादों में रही। पेपर लीक के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा। इस बार एग्जाम को पारदर्शी बनाने उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे आवेदन प्रक्रिया, एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और अन्य अपडेट के लिए सिर्फ एनटीए की अधिकृत वेबसाइट पर ही नियमित रूप से विजिट करें।
पेपर लीक का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिला था। पेपर लीक के खुलासे के बाद 23 जून को नीट की दोबारा परीक्षा हुई थी। इसमें देशभर में 1563 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा और बालोद में लगभग 600 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। नीट में हाईब्रिड मोड लाने का भिलाई-दुर्ग के कोचिंग संचालकों ने स्वागत किया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि, इस कोशिश के जरिए नीट के अभ्यर्थियों के बीच पारदर्शिता बनी रहेगी। उन्हें बार-बार पेपर के कैंसल होने या फिर दोबारा पेपर देने जैसी समस्याएं नहीं आएंगी।
एनटीए ने इस साल की नीट यूजी परीक्षा के लिए पैटर्न में बदलाव किया है। इस साल परीक्षा का समय 200 मिनट से घटाकर 180 मिनट कर दिया गया है। इसके साथ पहले तक जहां 200 प्रश्न हल करने होते थे, वहीं अब प्रश्नों की संख्या में भी कटौती हुई है। इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को 180 प्रश्न हल करने होंगे। यानी प्रत्येक प्रश्न के लिए एक मिनट का समय मिलेगा। इसी तरह सभी प्रश्नों को हल करना भी अनिवार्य होगा। कोई वैकल्पिक प्रश्न नहीं मिलेगा। परीक्षा पेन-पेपर मोड में एक ही दिन एक शिट में कराई जाएगी। प्रश्नपत्र में बायोलॉजी के 90 प्रश्न होंगे। फिजिक्स के 45 और केमिस्ट्री के 45 प्रश्न हल करने होंगे।