भिलाई

CG News: कबाड़ी दुकानों में पुलिस की दबिश, मिले संदिग्ध सामान, खरीदी गई वस्तुओं की मांगी जानकारी

CG News: कबाड़ियों के लाइसेंस,खरीदी गई वस्तुओं की जानकारी व दस्तावेज खंगाले गए। पुलिस द्वारा जब्त सामानों की तस्दीकी के लिए संचालकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने संबंधित थाना में तलब किया गया है।

less than 1 minute read
Jul 12, 2025
कबाड़ी दुकानों में पुलिस की दबिश (Photo Patrika )

CG News: शहर में कई जगहों पर कबाड़ी की दुकानें संचालित हो रही है। इन दुकानों में चोरी सहित अन्य संदिग्ध सामानों की खरीदी बिक्री की शिकायत सामने आ रही थी। पुलिस ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न जगहों में संचालित कबाड़ी दुकानों में छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान इन दुकानों से कई संदिग्ध सामान जब्त की गई है। इस दौरान कबाड़ियों के लाइसेंस,खरीदी गई वस्तुओं की जानकारी व दस्तावेज खंगाले गए। पुलिस द्वारा जब्त सामानों की तस्दीकी के लिए संचालकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने संबंधित थाना में तलब किया गया है।

गौरतलब है कि शहर में कई जगहों पर कबाड़ी के आड़ में संचालकों द्वारा चोरी के सामानों के अलावा अन्य संदिग्ध सामानों की खरीदी बिक्री की जा रही है।

इन-इन दुकानों में दी दबिश, सामान जब्त

पुलिस ने शुक्रवार को गनी कबाडी गंज चौक रोड, मुन्ना कबाडी बजरंग चौक लोहार पारा, अरूण कबाडी लखोली नाका पोहा मिल के पास, सलीम कबाडी राजीव नगर चौक लखोली, हसन कबाडी कंचनबाग रोड, सलमान कबाड़ी उदयाचल के सामने, अरूण कबाड़ी लखोली नाका, डैनी कबाड़ी पुराना गंज चौक, एहसास मलिक केशर नगर रोड़, बंगाली कबाड़ी बंगाली चाल बसंतपुर, गुप्ता कबाड़ी नया बस स्टैण्ड के पास, रफीक कबाडी ममता नगर रोड, शफीक उर्फ बैगा कबाड़ी रमन मार्केट चिखली, इब्राहिम कबाड़ी गठुला नाला के पास छापामार कार्रवाई की। इन दुकानों से दो पहिया चार पहिया वाहन एवं अन्य संदिग्ध समानों की जब्ती कर संचालकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा।

Published on:
12 Jul 2025 01:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर