भिलाई

CG News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता हुई पांच बच्चियों को पुलिस ने रिकवर किया, नागपुर में मिली 2 नाबालिग

CG News: ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोजबीन शुरू की। कुल 12 घंटे के भीतर तीन बच्चियों को दुर्ग स्टेशन से समता एक्सप्रेस से उतारा गया, जबकि दो बच्चियों को नागपुर स्टेशन से रिकवर किया गया।

2 min read
Jul 12, 2025
ऑपरेशन मुस्कान के तहत लापता हुई पांच बच्चियों को पुलिस ने रिकवर किया (Photo Patrika)

CG News: पुलिस की मुस्तैदी और त्वरित कार्रवाई से पांच नाबालिग बच्चियों को सकुशल रिकवर कर परिजनों को सौंपा गया। गुरुवार को अमलेश्वर और भट्ठी थाना क्षेत्रों से पांच बच्चियां लापता हो गई थीं। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए ऑपरेशन मुस्कान के तहत खोजबीन शुरू की। कुल 12 घंटे के भीतर तीन बच्चियों को दुर्ग स्टेशन से समता एक्सप्रेस से उतारा गया, जबकि दो बच्चियों को नागपुर स्टेशन से रिकवर किया गया।

पहली घटना अमलेश्वर थाना क्षेत्र की है, जहां गुरुवार को तीन नाबालिग बच्चियां परिजनों को बिना बताए घर से निकल गईं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी विजय अग्रवाल के निर्देश पर एसीसीयू व स्थानीय पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन मुस्कान चलाया। बच्चियां लोकेशन बार-बार बदल रही थी, लेकिन साइबर टीम की मदद से एक संदिग्ध नंबर को ट्रैक किया गया, जिसका लोकेशन रायपुर मिला।

ये भी पढ़ें

Jashpur News: ऑपरेशन मुस्कान के सफल परिणाम, लापता हुईं 5 बालिकाओं को पुलिस ने किया बरामद, जानें पूरा मामला

पांचों बच्चियों को सकुशल रिकवर कर लिया गया है। पुलिस टीम ने सतर्कता और तत्परता से कार्य किया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकी। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में तुरंत नजदीकी थाना से संपर्क करें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

विजय अग्रवाल एसएसपी

एएसपी अभिषेक झा व क्राइम डीएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम को सक्रिय किया गया। जांच में सामने आया कि तीनों बच्चियां समता एक्सप्रेस से नासिक जा रही हैं। तत्काल जीआरपी दुर्ग को सूचना दी गई और ट्रेन के दुर्ग स्टेशन पर पहुंचते ही तीनों बच्चियों को सकुशल उतार लिया गया। दूसरी घटना भट्ठी थाना क्षेत्र की है। दो नाबालिग सहेलियां गुरुवार सुबह ट्यूशन जाने के बहाने घर से निकली थीं, लेकिन रात 8 बजे तक वापस नहीं लौटीं। परिजनों की खोजबीन के बाद मामला थाने पहुंचा।

2 बच्चियां नागपुर स्टेशन में मिलीं

एसएसपी अग्रवाल के निर्देश पर भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में टीम ने तुरंत जांच शुरू की। बच्चियों ने अपने मोबाइल घर पर ही छोड़ दिया था। जांच में उनके इंस्टाग्राम चैट्स से पता चला कि वे मथुरा-वृंदावन जाने की योजना बना रही थीं और जेवर बेचकर खर्च चलाने तथा होटल में काम करने की बात कर रही थीं।

यह जानकारी मिलते ही पुलिस सतर्क हुई और नागपुर स्टेशन समेत कई प्रमुख स्टेशनों पर आरपीएफ और जीआरपी को अलर्ट किया गया। बाद में नागपुर स्टेशन से दोनों बच्चियों को सुरक्षित बरामद कर लिया गया। वे वहीं दूसरी ट्रेन पकड़कर मथुरा जाने की फिराक में थीं। सीएसपी तिवारी की टीम रात में ही नागपुर पहुंची और उन्हें कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बच्चियों को भिलाई लाया गया।

Updated on:
12 Jul 2025 12:40 pm
Published on:
12 Jul 2025 12:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर