CG News: मोंगरा बैराज का पानी भी घटाकर 6 हजार क्यूसेक किया गया है। पानी का दबाव कम होने से जल संसाधन विभाग के अधिकारी महमरा एनिकट का जलस्तर शुक्रवार को सुबह तक घटने की संभावना जता रहे हैं।
CG News: दुर्ग शिवनाथ नदी में उपरी क्षेत्र से पानी का दबाव कम हो गया है, लेकिन गुरूवार को भी महमरा एनिकट पर 9 फीट ऊपर पानी बह रहा है। मोंगरा बैराज का पानी भी घटाकर 6 हजार क्यूसेक किया गया है। पानी का दबाव कम होने से जल संसाधन विभाग के अधिकारी महमरा एनिकट का जलस्तर शुक्रवार को सुबह तक घटने की संभावना जता रहे हैं।
गुरुवार को जिले में 24 घंटे में 28.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के अनुसार भिलाई-3 तहसील में सबसे ज्यादा 51 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सबसे कम बारिश पाटन में 9.1 मिलीमीटर हुई। दुर्ग में 32.2, धमधा में 28.4, बोरी में 18 और अहिवारा तहसील में 33 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस तरह जिले में अब तक औसतन 301.3 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।
खेतों में भरा रहा नदी के उलट का पानी
शिवनाथ में उफान के चलते पुलगांव नाले के साथ लगभग सभी सहायक नालों में उलट के हालात रहे। इससे तट के नजदीकी खेतों में पानी भर गया। किसानों के मुताबिक शुक्रवार को जलस्तर घटने के बाद खेतों से पानी निकलने की संभावना है।