9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Weather Update: तेज बारिश से बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी, कलेक्टर ने नागरिकों से की सतर्क रहने की अपील

CG Weather Update: कलेक्टर सोनी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। बाढ़ग्रस्त पुल पार न करेें और बाढ़ वाले क्षेत्रों में न जाएं। जिले के सभी बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन भी रोक दी गई है।

2 min read
Google source verification
तेज बारिश से बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी (Photo source- Patrika)

तेज बारिश से बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी (Photo source- Patrika)

CG Weather Update: मानसून के तेजी से सक्रिय होने से जिले में पिछले कुछ दिनों से तेज बारिश हो रही है। इसके चलते नदी-नाले का जल स्तर काफी बढ़ गया है। कलेक्टर दीपक सोनी ने जिले में हो रही लगातार वर्षा एवं बाढ़ की संभावित स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सबंधित अधिकारियों से पल-पल की जानकारी लेते हुए बाढ़ तथा आपदा से बचाव के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये हैं।

CG Weather Update: निपटने तैयार रहने दिए निर्देश

उन्होंने भाटापारा में शिवनाथ नदी पर सेमरिया घाट पुल, महानदी में अमेठी घाट सहित अन्य पुलों के ऊपर से पानी बहने की स्थिति में प्रशासन की टीम को तैनात रहने और बाढ़ वाले संभावित स्थानों में लगातार मुनादी कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने और किसी भी स्थिति से निपटने तैयार रहने निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सभी तहसीलदारों एवं एसडीएम को फील्ड में रहने के निर्देश दिए हैं। नदी तट एवं निचली इलाकों में नजर बनाए रखने के निर्देश दिये हैं।

कलेक्टर सोनी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें। बाढ़ग्रस्त पुल पार न करेें और बाढ़ वाले क्षेत्रों में न जाएं। जिले के सभी बाढ़ संभावित पुल पर आवागमन भी रोक दी गई है। बाढ़ और अप्रिय स्थिति से निपटने हेतु एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए आपदा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जो 24 घण्टे सक्रिय रहेगा, जिसका दूरभाष नंबर 07727. 222454 है। नियंत्रण कक्ष में विभिन्न अधिकारी-कर्मचारियों की रूटीन में ड्यूटी लगाई गई है।

कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं

जिले के आम नागरिकों को बाढ़ से किसी भी तरह की समस्या होती है तो उक्त नबर से सहायता ले सकते हैं। साथ ही आवश्यक जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी संयुक्त कलेक्टर मिथलेश डोण्डे मो.नं. 94255-23514, सहायक नोडल अधिकारी सुरेश देवांगन 78697-77184, पुलिस नियंत्रण कक्ष 94791-90629, जिला चिकित्सालय नियंत्रण कक्ष 81099-57485, जिला सेनानी नगर सेना मो. नं 72229-20390 जारी किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखंड कसडोल में तरेंगी नाला, पलारी में अमेठी घाट, भाटापारा में सेमरिया घाट, सिमगा में तरपोंगा पुलिया एवं कुलीपोटा पुलिया में बैरिकेटिंग कर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। इसके साथ ही सभी जगह प्रशासन सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने की तैयारी कर ली गई है। अभी तक कोई अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं है।

पुल से ऊपर बह रहा पानी भाटापारा बिलासपुर मार्ग बंद

CG Weather Update: भाटापारा से बिलासपुर के लिए सड़क संपर्क मार्ग भंग हो गया है। अर्थात भाटापारा से बिलासपुर का सड़क मार्ग बंद हो गया है। भाटापारा से 7 किलोमीटर दूर सिमरिया घाट पुल पर बहने वाली शिवनाथ नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।

इस संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात से ही सिमरिया घाट का पुल पानी में डूब चुका है और आवागमन पूरी तरीके से बंद हो गया है। पुल से 6 फीट पानी ऊपर बहने की जानकारी मिली है। इधर बारिश भी लगातार हो रही है और बताया गया है कि ऊपर से भी पानी का बहुत तेज हुआ है, जिसकी वजह से शिवनाथ नदी में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो चुकी है।

आसपास के गांव वालों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। वहीं दूसरी तरफ पुल के उस पार रहने वाले लोगों को भाटापारा कामकाज के लिए आने के लिए 30 किलोमीटर से भी अधिक की दूरी अतिरिक्त तय करनी पड़ रही है। इसक चलते भाटापारा से नांदघाट लिमतरा मार्ग पर ट्रैफिक काफी ज्यादा बढ़ गया है। रायपुर बिलासपुर की ओर जाने वाले समस्त वाहन इसी मार्ग से आ जा रहे हैं।