7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Monsoon: तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर, बाढ़ से बह गई पुलिया, संपर्क टूटा आवागमन बंद

CG Monsoon: तेज बारिश से पूरा बालोद जिला पानी-पानी हो गया है। छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कुछ स्थानों पर पुलिया के ऊपर पानी बहने से आवागमन बंद हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

बालोद

image

Love Sonkar

Jul 10, 2025

CG Monsoon: तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर, बाढ़ से बह गई पुलिया, संपर्क टूटा आवागमन बंद

तेज बारिश से बह गई पुलिया (Photo Patrika)

CG Monsoon: दो दिन से तेज बारिश से पूरा बालोद जिला पानी-पानी हो गया है। छोटे-बड़े नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। कुछ स्थानों पर पुलिया के ऊपर पानी बहने से आवागमन बंद हो गया है, जिससे ब्लॉक एवं जिला मुयालय से गांवों का संपर्क टूट गया। शहर के बस स्टैंड और कुछ स्कूलों के अलावा खेत-खलिहानों में भी पानी भर गया।

बालोद ब्लॉक के ग्राम लोंडी, खैरवाही स्कूल व आंगनबाड़ी परिसर में पानी भर गया, जिसके कारण स्कूली व आंगनबाड़ी के बच्चों को परेशानियां हुई। लोंडी में जलभराव को देखते हुए पालकों ने अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र नहीं भेजा।

मौसम विभाग ने बुधवार को जिले में औसत 61.8 मिमी बारिश दर्ज की है। जिले में बालोद तहसील में सबसे ज्यादा 119.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। जिला प्रशासन की आपदा नियंत्रण टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी ले रही है। बाढ़ प्रभावित सभी क्षेत्रों में नजर रखी जा रही है। जहां पानी जाम है, वहां निकासी की व्यवस्था की जा रही है, जिससे हालात कंट्रोल में रहे।

बारिश की स्थिति

तहसील बारिश मिमी में

बालोद 119.6

गुरुर 43.4

गुंडरदेही 47.9

डौंडी 17.2

डौंडीलोहारा 69.3

अर्जुंदा 76.1

मार्री बंगला देवरी 69

कुल औसत बारिश 61.8