भीलवाड़ा

दो मेजर रोड के लिए 100 करोड़ स्वीकृत

भीलवाड़ा सांसद के प्रयासों से मिली स्वीकृति

less than 1 minute read
Jun 22, 2025
100 crores approved for two major roads

भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल के प्रयासों से 2 मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड को चौड़ीकरण व सदृढीकरण के लिए 100 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई। इसमें भीलवाड़ा जिले के विकास को पंख लगेंगे। यह दोनों मार्गो के चौड़ीकरण से जिले की जहाजपुर व मांडलगढ़ विधानसभा लाभांवित होगी। सांसद प्रवक्ता विनोद झुरानी ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने अग्रवाल को पत्र लिखकर एनएच 52 (देवा खेड़ा) से एनएच 148 डी (धोरी) (एमडीआर-419) तक सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के लिए सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फेंड के तहत 38 करोड़ आवंटित किए। बिजौलियां-शक्करगढ़ होते हुए कोटा जहाजपुर मार्ग (एमडीआर-41) के सड़क चौड़ीकरण के लिए 60 करोड़ आवंटित किए। अग्रवाल ने बताया कि जिले के बिजौलियां ऊपरमाल, जहाजपुर की सीधी सुगम कनेक्टिविटी होगी।

Published on:
22 Jun 2025 09:10 am
Also Read
View All

अगली खबर