भीलवाड़ा

निरस्त नौ जिलों में शिक्षा विभाग के 108 पद समाप्त

शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा कार्यालय के पद किए निरस्त

less than 1 minute read
May 19, 2025
108 posts of education department abolished in nine districts

प्रदेश में पिछली सरकार ने नए जिले बनाए थे। उनमें से वर्तमान सरकार ने 9 जिले समाप्त कर दिए। उन जिलों में शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में दिए 108 पद भी समाप्त कर दिए हैं। समाप्त किए जिलों का कार्य अब उन जिला माध्यमिक शिक्षा कार्यालयों में होगा, जिनमें वे शहर शामिल हैं। उधर, शिक्षक संगठनों के अनुसार जिले भले ही समाप्त किए हैं, लेकिन कुछ जगह पर शिक्षा विभाग के कार्यालय नहीं हटाए जाने चाहिए या उनको पुराने कार्यालयों में समाहित किया जाना चाहिए। ऐसा होने से कार्य सुगमता से व जल्दी होंगे। जबकि पूर्व जिलों के माध्यमिक शिक्षा कार्यालयों में कार्य जाने पर लंबित कार्यों की संख्या बढ़ जाएगी। विभाग की ओर से हर समाप्त किए कार्यालय में माध्यमिक शिक्षा के 12-12 पद समाप्त किए है। इसी तरह प्राथमिक शिक्षा के जिला कार्यालयों में भी पद समाप्त किए जाने है।

बढ़ सकती है पेंडेंसी

शिक्षक नेता नीरज शर्मा का कहना है कि प्रदेश के 9 जिलों से जिला शिक्षा अधिकारी समेत 108 कर्मचारियों के पद समाप्त किए हैं। शाहपुरा के पद समाप्त होने से कार्य बढ़ जाएगा। ऐसे में कार्य पेंडेंसी बढ़ेगी। पदों को भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर दिया जाना चाहिए। जिन जिलों में अधिक कार्य है, वहां भी ये पद समाप्त करने के बजाय समाहित किए जाने चाहिए।

यहां समाप्त किए पद

शाहपुरा समेत अनूपगढ़, दूदू, गंगापुर सिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, केकड़ी, नीम का थाना व सांचौर जिला शामिल हैं।

हर जगह इतने पद किए गए समाप्त

  • 1-1 जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय
  • 1-1 सहायक लेखा अधिकारी ग्रेड एक
  • 1-1 प्रशासनिक अधिकारी
  • 1-1 कनिष्ठ लेखाकार
  • 1-1 सहायक प्रशासनिक अधिकारी
  • 2-2 वरिष्ठ सहायक
  • 2-2 सहायक कर्मचारी
  • 3-3 कनिष्ठ सहायक
Published on:
19 May 2025 08:45 am
Also Read
View All

अगली खबर