भीलवाड़ा

20 केंद्रों पर 23 हजार 316 देंगे व्याख्याता भर्ती परीक्षा

हर दिन अलग-अलग संख्या में छात्र-छात्रा पंजीकृत, परीक्षा 23 से 28 जून तक

2 min read
Jun 19, 2025
23 thousand 316 will give lecturer recruitment exam at 20 centers

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से स्कूल प्राध्यापक भर्ती परीक्षा जिले के 20 केंद्रों पर 23 जून से शुरू होगी। हर दिन सेंटरों की संख्या व छात्र-छात्राओं की संख्या संकाय के अनुसार कम ज्यादा रहेगी। कुल 23316 छात्र-छात्रा परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 23 जून को पहली पारी में सुबह 10 से 11:30 बजे तक 20 सेंटरों पर 6168 तथा दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक 7 सेंटरों पर 2816 छात्र-छात्रा पंजीकृत हैं। 24 जून को पहली पारी में सुबह 9 से 12 बजे तक 3 केंद्र पर 1055 छात्र-छात्रा तथा दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक 2 केंद्रों पर 846 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। 25 जून को पहली पारी में सुबह 9 से 12 बजे तक 3 केंद्र पर 1114 छात्र-छात्रा तथा दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक 1 केंद्र पर 524 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे।

26 जून को पहली पारी में सुबह 10 से 11:30 बजे तक 18 केंद्र पर 4379 छात्र-छात्रा तथा दूसरी पारी दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक 4 केंद्रों पर 1887 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। इसी प्रकार 27 जून को पहली पारी में सुबह 9 से 12 बजे तक 4 केंद्र पर 1453 छात्र-छात्रा तथा दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक 1 केंद्र पर 493 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। 28 जून को पहली पारी में सुबह 9 से 12 बजे तक 1 केंद्र पर 484 छात्र-छात्रा तथा दूसरी पारी में दोपहर 2:30 से 5:30 बजे तक 2 केंद्र पर 777 छात्र-छात्रा परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्र में प्रवेश परीक्षा शुरू होने से केवल 60 मिनट पहले तक ही दिया जाएगा। तय समय से देरी से पहुंचने पर परीक्षा में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों का अवश्य पालन करना होगा और परीक्षा केंद्र पर रंगीन फोटो युक्त पहचान-पत्र अनिवार्य रूप से लाना होगा।

सेंटर की जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध

परीक्षा का सेंटर किस शहर में आएगा, इसकी जानकारी परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। एडमिट कार्ड (प्रवेश-पत्र) परीक्षा तिथि से 3 दिन पहले आयोग की वेबसाइट और पोर्टल पर उपलब्ध होंगे। अभ्यर्थी अपने एप्लीकेशन नंबर व जन्मतिथि के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Published on:
19 Jun 2025 09:11 am
Also Read
View All

अगली खबर