घटना के कुछ समय पहले ही घर से निकली थी युवती
भीलवाड़ा के गांधीनगर के बसंत विहार में गुरुवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश के दौरान 33 हजार विद्युत लाइन का तार टूट कर नीचे गिर गया। यह गनीमत रही की उस समय उस जगह पर कोई भी नहीं था. जबकि यह लाइन एक मकान के पास से होकर निकल रही थी।
बसंत विहार निवासी अनिल बडौला ने बताया कि बैंक ऑफ बडौदा के सामने स्थित मकान के पास से यह 33 हजार की विद्युत लाइन जा रही है जो एमटीएम मिल कॉलोनी में जा रही है। इस लाइन को यहां से हटाने के लिए पिछले दो साल से जिला प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन कोई भी सुनवाई करने वाला नहीं है। गुरुवार को जिस समय विद्युत लाइन में ब्लॉस्ट हुआ उस समय कोई भी घर के बाहर नहीं था। बडौला ने बताया कि घटना के कुछ समय पहले ही उनकी बेटी स्कूटर लेकर बाजार गई थी, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया कि पहले यह लाइन पुलिस लाइन की ओर से दी जाने वाली थी, लेकिन कॉलोनी को फायदा पहुंचाने के लिए गांधीनगर से लाइन डाली गई है।