भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में लगेगी बलराज भील की प्रतिमा

विश्व आदिवासी दिवस पर भीलवाड़ा में निकाली रैली

less than 1 minute read
Aug 10, 2024
विश्व आदिवासी दिवस पर भीलवाड़ा में निकाली रैली

Bhilwara news: भीलवाड़ा विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को भील सेना व आदिवासी संगठनों की ओर से शहर में रैली निकाली गई। रैली विभिन्न मार्गो से होते हुए मोदी ग्राउंड पहुंच सभा में बदल गई।

एकलव्य (भील) आरक्षण संघर्ष समिति के युवा जिलाध्यक्ष राहुल भील ने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर रैली सुखाडिया सर्कल से शुरू होकर अजमेर चौराहा, कलक्ट्रेट, रेलवे स्टेशन, सूचना केन्द्र, टीबी हॉस्पिटल, श्रीगेस्ट हाउस, रोडवेज सर्कल, लव गार्डन रोड़ होते हुए मोदी ग्राउण्ड पहुंची। रैली में युवा हाथों में ध्वज लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में पुलिस के पुख्ता प्रबन्ध थे। मोदी ग्राउंड में आयोजित सभा में जिला प्रमुख बरजी भील ने बलराज भील की प्रतिमा लगाने की घोषणा करते हुए भील छात्रावास के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्यागने का आव्हान किया। एकलव्य (भील) आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष नारूलाल भील ने कहा कि समाज को आगे लाने के लिए नशे की प्रवृति को छोड़ने का आह्वान किया। इस दौरान रक्तदान शिविर भी आयोजित किया गया। इससे पहले मांडल में भी रैली निकाली। भील सेना व समस्त आदिवासी संगठन के नेतृत्व में मांडल तेजाजी चोक से सुखाड़िया सर्कल तक भील सेना व समस्त आदिवासी संगठन ने वाहन रैली निकाली। मांडल बस स्टैंड पर विधायक प्रतिनिधि लाल कृष्ण सेन ने रैली का स्वागत किया। भील सेना के युवा अध्यक्ष रामदेव राजा, आजाद समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश सचिव जीवन ऐरवाल, गोविंद भील उपसरपंच लीरडिया, नारायण भील अध्यक्ष बागोर भील समाज आदि नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का स्वागत किया।

Published on:
10 Aug 2024 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर