गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित
Bhilwara news : गणतंत्र दिवस के पूर्व संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नगर निगम सभागार में हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का उद्घाटन एडीएम सिटी प्रतिभा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान एडीएम प्रतिभा ने विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी विद्यार्थियों की विशेष अभिरुचि सराहनीय है। भीलवाड़ा जिले के बच्चे अपनी प्रतिभाओं को और उभारकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने की क्षमता रखते हैं।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के माध्यम से दर्शकों में देशभक्ति का संचार किया। कार्यक्रम में आए जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से मनमोह लिया। कार्यक्रम में महिला आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राउमावि सुभाष नगर, एमपीएस पब्लिक स्कूल छापरी, सेंट्रल एकेडमी आज़ादनगर, डीपीएस स्कूल, एसडीए स्कूल व अन्य टीमों ने हिस्सा लिया। संचालन सीपी मारू व मंजू जैन ने किया। कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी स्कूलों के बच्चों को पारितोषिक दिया गया।