परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक बदलाव
Bhilwara news : प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन पांचवीं बोर्ड परीक्षा के प्रश्र पत्रों का वितरण शाहपुरा डाइट में सुबह साढे 9 बजे से किया गया। प्रश्र पत्रों को सभी ब्लॉक सीबीइओं को वितरित किया। सीबीइओ की अनुपस्थिति में उनके द्वारा भेजे प्रतिनिधि जो राजपत्रित अधिकारी को पेपर वितरित किए। परीक्षा के लिए जिले में 720 परीक्षा केन्द्र और 27 संग्रहण केन्द्र बनाए है। परीक्षा का आयोजन 7 अप्रेल से किया जाएगा और संग्रहण केन्द्रों पर उत्तर पुस्तिका जांच का कार्य किया जाएगा।
परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक बदलाव
विभाग की ओर से प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन पांचवीं बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में आंशिक बदलाव किया है। परीक्षा कार्यक्रम में 9 अप्रेल को पहले पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा थी, लेकिन अब उस दिन अंतराल अवकाश रहेगा, वहीं अब पर्यावरण की परीक्षा 16 अप्रेल को होगी। पूर्व में 16 अप्रेल को विशेष तृतीय भाषा की परीक्षा थी, जो अब 17 अप्रेल को आयोजित होगी।