- बीगोद के युवक से कई बार पुराने मोबाइल खरीदें, लेकिन उसका नाम तक पता नहीं
Bhilwara news : भीलवाड़ा के बापूनगर के मोबाइल व्यापारी के घर ईडी ने कार्रवाई के बाद बैंक खातों को फ्रिज कर दिए। व्यापारी बैंक से लेनदेन नहीं कर सकता। ईडी जिस बीगोद के एक युवक के मामले में व्यापारी से पूछताछ करने आई थी। उस युवक का नाम तक व्यापारी को पता नहीं है। ईडी घर पर कार्रवाई के दौरान मिले सोना-चांदी, नकदी तथा दस्तावेज साथ ले गई।
ईडी ने पीएमएलए 2002 के प्रावधानों के तहत तमिलनाडु निवासी वहीदुर रहमान जैनुल्लाबुद्दीन को गिरफ्तार किया था। उससे हुई पूछताछ से पता चला कि पीएफआइ के सदस्य भारत में आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए बैंकिंग चैनलों, हवाला, दान के माध्यम से विदेशों से धन जुटाने की साजिश कर रहे थे। यह राशि पीएफआई व एसडीपीआई से मिल रही है। इसी कड़ी में 20 मार्च को ईडी ने कोटा व भीलवाड़ा में कार्रवाई की। कार्रवाई के बाद व्यापारी ने लोगों को बताया कि वह किसी ऐसे व्यक्ति को नहीं जानता जो किसी प्रतिबंधित संगठन से जुड़ा हो। ईडी के अधिकारी मोबाइल में बीगोद के एक युवक का फोटो लेकर आए थे। उसके बारे में पूछताछ की। यह युवक पिछले कई समय से व्यापारी की दुकान पर पुराने मोबाइल बेचने आता था। कुछ माह पहले एक फोन के बदले 95 हजार की राशि उसके खाते में डाली थी। युवक ने यह राशि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) के खाते में ट्रांसफर की थी। इसकी जानकारी मोबाइल व्यापारी को नहीं है। मोबाइल व्यापारी ने लोगों को बताया कि वह रोजाना दुकान के पीछे कागज जलाता है। जबकि मोबाइल की दुकान पर ऐसे कोई कागज का काम नहीं होता जो रोजाना जलाया जाएं। रोजाना कागज जलाने के बाद भी 31 जनवरी 2018 की बैंक पर्ची जले हुए स्थान पर इतने लम्बे समय बाद कैसे आ सकती है।
सवाल जो मांगते जवाब....