17 मई से 30 जून तक रहेगा ग्रीष्मावकाश
Bhilwara news : पिछले कई साल से राजकीय विद्यालयों में 1 मई से शुरू होने वाला प्रवेशोत्सव इस बार नहीं होगा। प्रदेश में राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित वार्षिक परीक्षा 24 अप्रेल से शुरू होकर 8 मई को समाप्त होगी। इसके बाद परीक्षा परिणाम तैयार किया जाएगा। 17 मई से 30 जून तक विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश रहेगा। ऐसे में प्रवेशोत्सव जुलाई में ही शुरू हो पाएगा। इस शैक्षणिक सत्र से कक्षा 9 एवं 11 के लिए राज्य स्तरीय समान परीक्षा योजना लागू की है। इसमें पूरे प्रदेश में इन कक्षाओं के लिए एक ही समय परीक्षा आयोजित की जा रही है। कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से 7 की परीक्षाएं भी राज्य स्तरीय परीक्षा के समानांतर विद्यालय स्तर पर आयोजित की जाएगी।
कक्षा व परीक्षा तिथि