भीलवाड़ा

Bhilwara news : नीट परीक्षा 4 मई को, एक को जारी होंगे एडमिट कार्ड

भीलवाड़ा में बनाए पांच सेंटर, 2256 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

less than 1 minute read
Apr 27, 2025
NEET exam on 4 May, admit card will be issued on 1st

Bhilwara news : देश भर में नीट का आयोजन 4 मई को होगा। इसमें 23 लाख से अधिक अभ्यर्थी हिस्सा लेंगे। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को जारी होंगे। एडमिट कार्ड एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी को लॉगिन क्रेडेंशियल-आवेदन संख्या और जन्म तिथि या पासवर्ड दर्ज करना होगा। नीट परीक्षा भीलवाड़ा के पांच सेंटरों पर होगी। इनमें सुभाषनगर, प्रतापनगर विद्यालय, राजेन्द्र मार्ग, केन्द्रीय विद्यालय तथा सेठ मुरलीधर मानसिंहका बालिका विद्यालय शामिल है। यहां 2256 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। प्रवेश सुबह 11 बजे दिया जाएगा। परीक्षा सेंटर 1 बजकर 20 मिनट पर बंद कर दिया जाएगा।

परीक्षा के दौरान होगी वीडियोग्राफी

अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्रों में खड़े होकर वीडियोग्राफी करानी होगी। इससे अभ्यर्थी इनकार नहीं कर सकता। ये कवायद इसलिए की जा रही है कि काउंसलिंग के दौरान अगर गड़बड़ी की शिकायत आई तो इस वीडियो से मिलान किया जाएगा।

कंट्रोल रूम से निगरानी

इस बार परीक्षा के लिए 552 शहरों में सेंटर बनाए हैं। पिछले साल इसकी संख्या 557 थी। प्रदेश में 42 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा देंगे। परीक्षा केंद्रों में जैमर लगेंगे। कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जहां पर परीक्षा की निगरानी की जाएगी। कलक्टर-एसपी के नेतृत्व में उच्चस्तरीय कमेटी बनाई गई है। कमेटी की निगरानी में परीक्षा होगी। कमेटी की जिम्मेदारी है कि पेपर लीक न हो। फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा देने न पहुंचे, इसका भी ख्याल रखना होगा।

सुबह 11 बजे सेंटरों में प्रवेश

परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। अभ्यर्थी को सुबह 11 बजे सेंटरों पर पहुंचना होगा।

Published on:
27 Apr 2025 11:08 am
Also Read
View All

अगली खबर