- सहकारिता मंत्री दक ने की घोषणा....प्रदेश संगठन ने जताया विश्वास - सीएम का संदेश मिलते ही मेवाड़ा पहुंचे डबोक एयरपोर्ट
Bhilwara news : आपसी खींचतान और गुटबाजी के कारण करीब डेढ़ माह से भीलवाड़ा में भाजपा जिलाध्यक्ष की अटकी घोषणा सोमवार को पूरी हो गई। प्रशांत मेवाड़ा को फिर से भाजपा जिलाध्यक्ष बनाया है। पर्यवेक्षक एवं सहकारिता मंत्री गौतम दक ने इसकी घोषणा की। मेवाड़ा के नाम पर मुहर लगाते ही कार्यकर्ताओं ने उनको मालाओं व दुप्पटों से लाद दिया और जयकारे लगाए। मंत्री दक ने अपना साफा उतार कर मेवाड़ा को पहनाया। मेवाड़ा 20 जुलाई 2023 से जिलाध्यक्ष के पद पर हैं। 28 साल बाद यह दूसरा मौका है जब जिलाध्यक्ष रिपिट हुआ है। इससे पहले रामस्वरूप गुप्ता लगातार दो बार अध्यक्ष रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जब प्रदेश महामंत्री तब उन्होंने मेवाड़ा को अपने कार्यकाल में जिलाध्यक्ष बनाया था। जिलाध्यक्ष की घोषणा के बाद मेवाड़ा दोपहर में चित्तौड़गढ़ में सांवलिया सेठ के दर्शन करने गए। वहां से सीएम का संदेश मिलने के बाद उनसे मिलने डबोक एयरपोर्ट पहुंचे। उदयपुर दौरे पर आए सीएम शर्मा का मेवाड़ा ने आभार जताया।
विवाद से बचने के लिए पहले बिछाई जाजम
जिलाध्यक्ष को लेकर चल रहे विवाद से बचने के लिए मंत्री दक ने सम्बोधन में कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। उनको संदेश दिया कि पार्टी से बढ़कर कोई नहीं। दक ने कहा कि सभी दावेदारों से बात हुई है तथा सभी ने पार्टी पर फैसला छोड़ा है। भाजपा जिला संगठन सह प्रभारी गजपालसिंह राठौड़ ने कहा कि ये मंच कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान को कभी गिरने नहीं देंगा।
ये थे मंचासीन
मंच पर जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, मांडल विधायक उदयलाल भडाणा, सहाड़ा विधायक लादूलाल पीतलिया, आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला, महापौर राकेश पाठक, पूर्व विधायक विट्ठलशंकर अवस्थी, रामलाल गुर्जर, डॉ. बालूराम चौधरी, लक्ष्मीनारायण डाड, कल्पेश चौधरी, शक्ति सिंह हाड़ा, रामचंद्र सेन, राजकुमार आंचलिया, ललित अग्रवाल मंचासीन थे। शाहपुरा विधायक लालाराम बैरवा बैठक समाप्ति के बाद आए। संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रहलाद त्रिपाठी ने किया।
बंद कमरे में दावेदारों से रायशुमारी
दक व राठौड ने मेवाड़ा के नाम की घोषणा से पहले जिलाध्यक्ष कक्ष में बैठकर एक घंटे सभी दावेदारों व विधायकों से चर्चा की। सांसद दामोदर अग्रवाल व सभी विधायकों ने संगठन के निर्णय पर सहमति जताई।
यह बड़े कारण जिनसे मेवाड़ा रिपीट हुए
पहले ही बता दिया था
राजस्थान पत्रिका ने जिलाध्यक्ष की घोषणा से पहले ही सोमवार के अंक में मेवाड़ा सब पर भारी, निर्णय आज शीर्षक से प्रकाशित समाचार में प्रशांत मेवाड़ा के जिलाध्यक्ष बनने पर मुहर लगा दी थी। यह खबर दिनभर पाठकों और कार्यकर्ताओं में चर्चा का विषय रही।
पंचायत व नगर निकाय में कांग्रेस का करेंगे सफाया-मेवाड़ा
जिलाध्यक्ष घोषणा के बाद प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि पार्टी में कोई काम चुनौतीपूर्ण नहीं होता। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करती है। जिस प्रकार लोकसभा में पार्टी को बड़ी जीत मिली। विधानसभा में कांग्रेस मुक्त भीलवाड़ा जिला दिया। उसी तरह से आने वाले पंचायतों व जिला परिषद तथा नगर निकाय के चुनाव में भी कांग्रेस का सफाया करेंगे।