भीलवाड़ा के 2 लाख ने लिया परीक्षा पर चर्चा में हिस्सा
Bhilwara news : राजस्थान माध्यमिक बोर्ड परीक्षा-2025 तथा केन्द्रीय विद्यालयों की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे करोड़ों छात्रों से सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संवाद किया। मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा के लिए 3.30 करोड़ से अधिक छात्रों ने पंजीकरण कराया था। भीलवाड़ा जिले से करीब 1.42 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया। अभिभावक, कर्मचारी तथा अन्य समेत कुल 2 लाख ने हिस्सा लिया। सरकारी व निजी विद्यालय में कॅरियर मेले भी लगाए। साथ ही छात्रों को प्रशिक्षण भी दिया गया। परीक्षा पर चर्चा को लेकर स्कूलों में एलइडी टीवी भी लगाई गई थी। परीक्षा पर चर्चा 2025 के माध्यम से पीएम मोदी ने देश के लाखों छात्रों और माता-पिता से बात की। पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा में होने वाले तनाव से निपटने और कॅरियर बनाने के टिप्स दिए। उन्होंने अभिभावकों को भी बताया कि बच्चों के परीक्षा के समय किस तरह से पेश आना चाहिए।
परीक्षा पर चर्चा में कई मुद्दों और विषयों पर बात की गई। इसमें दीपिका पादुकोण जैसी बड़ी हस्तियों ने भी हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने बच्चों को रोज एक ऐसा काम करने की सलाह दी। मोदी ने कहा कि हर बच्चे को रोज सूर्य स्नान करने की आदत डालनी चाहिए। सुबह के समय रोज धूप में जाकर बैठें और अपने शरीर के ज्यादा से ज्यादा हिस्से पर धूप लगने दें। छात्रों को अपने खाने में गेहूं, बाजरा और चावल आदि को शामिल करने की सलाह दी। परीक्षा पर चर्चा एवं करियर मेले का अवलोकन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ रामेश्वर जीनगर ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगवा, कोचरीय, रामपुरिया एवं सुंदरपुरा स्कूल का किया।
2018 में हुई पहली चर्चा
पहली बार परीक्षा पर चर्चा 16 फरवरी 2018 को नई दिल्ली में हुई। दूसरा 29 जनवरी 2019, 20 जनवरी 2020, कोविड-19 महामारी के कारण चौथा संस्करण 7 अप्रेल 2021 को ऑनलाइन हुआ। 1 अप्रेल 2022, छठा संस्करण 27 जनवरी 2023, 29 जनवरी, 2024 तथा आठवां संस्करण 10 फरवरी 2025 को हुआ है।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति