भीलवाड़ा

Bhilwara news : पीएम मोदी करेंगे जनवरी में विद्यार्थियों से संवाद

परीक्षा में चर्चा में शामिल होने को अभिभावकों को भी देनी होगी परीक्षा

2 min read
Dec 29, 2024
PM Modi will interact with students in January

Bhilwara news : बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने एवं तनाव मुक्त पेपर देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनवरी में परीक्षा पर चर्चा करेंगे। बोर्ड परीक्षा फरवरी और मार्च में प्रस्तावित है। प्रधानमंत्री की चर्चा के लिए जनवरी में एक दिन तय किया जाएगा। इस चर्चा में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री का विद्यार्थियों से संवाद को लेकर शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया। विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा अभिभावकों के लिए 14 जनवरी तक ऑनलाइन बहुविकल्पित परीक्षा की जाएगी। बकायदा आवेदन मांगे गए हैं। कार्यक्रम के लिए शिक्षकों का पंजीकरण अनिवार्य है। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है कि क्षेत्राधिकार के सभी शिक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण करवान सुनिश्चित करेंगे।

40 प्रतिशत विद्यार्थियों का पंजीयन जरूरी

चर्चा में हिस्सा लेने को छठी से 12वीं तक के 40 विद्यार्थियों का नामांकन और शिक्षकों का पंजीकरण कराना होगा। संस्था प्रधानों को अभिभावकों को कार्यक्रम की जानकारी देकर उन्हें भी पंजीकरण के लिए प्रेरित करना होगा। प्रधानमंत्री स्कूलों में बने स्मार्ट क्लास रूम के माध्मय से विद्यार्थियों से जुड़कर परीक्षा पर चर्चा करेंगे।

कर सकेंगे आवेदन

ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि शिक्षक घर बैठे विद्यार्थियों के ऑनलाइन आवेदन शीतकालीन अवकाश में भी कर सकेंगे। यह प्रयास रहेगा की लक्ष्य के अनुसार संख्या पूरी की जाए।

आवेदन को बनाई कमेटी

मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी ने इस मामले में संबंधित सीबीईओ से सूचना प्राप्त करने के लिए अधिकारियों का लगाया है। अति. जिला शिक्षा अधिकारी नारायण लाल जागेटिया को मांडलगढ़, अति. जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी को करेड़ा, सहायक परियोजना समन्वयक सत्यनारायण शर्मा को कोटड़ी, दिनेश कुमार कोली को मांडल, कार्यक्रम अधिकारी नीरज शर्मा को सुवाणा, रज्जब अली देशवाली को रायपुर, डॉ. राजेश कुमार मीना आसीन्द, सुरेश कुमार कोली सहाड़ा, विजय सिंह चौहान बदनोर, विनोद कुमार खोईवाल हुरड़ा, डाइट, उपप्रधानाचार्य भगवान दास वैष्णव बनेड़ा, वरिष्ठ व्याख्याता कैलाशचंद्र मंडेला शाहपुरा, विष्णु कुमार वैष्णव जहाजपुर, प्रकाश चन्द्र दीक्षित बिजौलियां का कार्यभार दिया है।

Published on:
29 Dec 2024 11:18 am
Also Read
View All

अगली खबर