शाला दर्पण पोर्टल पर सर्वर की समस्या, 5 फरवरी आवेदन की अंतिम तिथि
Bhilwara news : शाला दर्पण पोर्टल पर 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म भरने में सर्वर की समस्या के कारण शिक्षक व अभिभावक परेशान हैं। पोर्टल की धीमी गति और बार-बार साइट क्रैश होने की शिकायत आ रही है। जिले के सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी इस बार परीक्षा में शामिल होंगे, लेकिन पोर्टल की तकनीकी दिक्कतें आवेदन प्रक्रिया को प्रभावित कर रही है।
हालांकि शाला दर्पण पोर्टल पर फॉर्म भरे जा रहे हैं, लेकिन कुछ उपयोगकर्ताओं को साइट खोलने और डेटा अपलोड करने में परेशानी हो रही है। ऐसे में विशेषज्ञों का सुझाव है कि यदि कोई शिक्षक या अभिभावक समस्या का सामना कर रहे हैं तो वे अपने ब्राउजर को बदलकर फॉर्म भरने का प्रयास करें। सरकार ने 5वीं और 8वीं की वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। ऐसे में विद्यार्थियों और स्कूल प्रशासन को सलाह दी जा रही है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और जल्द आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
डेटा मिलान जरूरी
फॉर्म भरने से पहले स्कूल रिकॉर्ड और पीएसपी (प्राइमरी स्टूडेंट प्रोफाइल) डेटा का मिलान करना अनिवार्य है। किसी प्रकार का संशोधन आवश्यक हो तो पहले पीएसपी पोर्टल पर बदलाव करें और उसके बाद ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरें। ध्यान रखें कि फॉर्म भरते समय संशोधन केवल पीएसपी पोर्टल पर ही मान्य होगा। आरटीई श्रेणी के छात्रों के लिए आंशिक संशोधन की सुविधा उपलब्ध है। नॉन-आरटीई छात्रों के लिए जेंडर को छोड़कर अन्य आवश्यक संशोधन किए जा सकते हैं। संशोधन के बाद भी परीक्षा फॉर्म में अपडेट नहीं दिखता है तो पोर्टल रिफ्रेश करें या कुछ समय बाद पुन: लॉगिन करें।
समेकित सूची का रखें ध्यान
कई बार आधार, स्कूल रिकॉर्ड, ऑनलाइन या ऑफलाइन डेटा में अंतर के कारण संशोधन की जरूरत होती है। ऐसे में सही जानकारी दर्ज करना आवश्यक है, ताकि आगे किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म पूरी तरह भरने के बाद सभी जानकारी को चेक करें। एक प्रिंट निकालकर अभिभावक से सत्यापित और हस्ताक्षरित करवाएं। सभी फॉर्म को लॉक करें और समेकित सूची प्रिंट कर लें।
आवेदन समय से पहले भरें
जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि सर्वर पर लोड की वजह से परेशानी हो सकती है, लेकिन आवेदन भरे जा रहे हैं। शिक्षकों और अभिभावक अंतिम समय का इंतजार न करें। अंतिम तिथि नजदीक आने पर सर्वर पर और अधिक लोड बढ़ सकता है, जिससे फॉर्म भरने में अधिक परेशानी हो सकती है।