
The mega PTM and Nipun Mela scheduled for the 23rd have been postponed.
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से 23 दिसंबर को प्रदेशभर में प्रस्तावित मेगा पीटीएम (पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग) एवं निपुण मेले को स्थगित कर दिया गया है। परिषद ने अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए यह निर्णय किया है। नई तिथि की सूचना शीघ्र जारी की जाएगी। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की ओर से जारी आदेश के अनुसार पूर्व में 9 दिसंबर को जारी पत्र के क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाना था, लेकिन अब इसे अगले आदेश तक स्थगित किया गया है।
राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त अनुपमा जोरवाल ने अपने निर्देश में समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों एवं पदेन जिला परियोजना समन्वयकों को कहा है कि मेगा पीटीएम एवं निपुण मेला के स्थगन की सूचना जिले के सभी संबंधित अधिकारियों एवं संस्था प्रधानों तक तत्काल पहुंचाना सुनिश्चित करें, ताकि किसी प्रकार की असमंजस की स्थिति नहीं बने। परिषद ने स्पष्ट किया है कि कार्यक्रम की नवीन तिथि तय होते ही सभी जिलों को पृथक से सूचना उपलब्ध करवा दी जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मेगा पीटीएम (पैरेंट्स-टीचर्स मीटिंग) एवं निपुण मेला की तैयारी को लेकर एक दिन पहले ही शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ व यूसीईईओ तथा प्रधानाचार्यो की वीसी ली थी। हालांकि वीसी के दौरान अधिकांश शिक्षक व अधिकारी राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन में सागवाड़ा व डबोक गए हुए थे। ऐसे में वीसी भी मात्र खानापूर्ति बनकर रह गए थी। दो घंटे चलने वाली वीसी भी मात्र एक घंटे में ही समाप्त कर दी थी।
Published on:
22 Dec 2025 09:09 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
