भीलवाड़ा

Bhilwara news : किराए के लिए छात्रों को मिलेंगे दो हजार रुपए प्रतिमाह

अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना: 30 तक कर सकते हैं आवेदन

less than 1 minute read
Nov 12, 2024
Students will get Rs 2000 per month for rent

Bhilwara news : गांव के छात्र जो शहर में या जिला मुयालयों पर संचालित कॉलेज में स्नातक व स्नातकोत्तर (शैक्षणिक पाठ्यक्रम कला, विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय) में अध्ययनरत हैं, ऐसे छात्रों को किराए के रूप में कुछ राशि मिलेगी। घर से दूर रहने वालों के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना चलाई है। इसके तहत उन छात्रों के लिए आवास, भोजन एवं बिजली-पानी की सुविधाओं के लिए पुनर्भरण के रूप में हर साल मार्च तक 2 हजार रुपए प्रतिमाह (10 माह) दिए जाएंगे। प्रत्येक विद्यार्थी को अधिकतम 20 हजार रुपए मिलेंगे। योजना शैक्षणिक सत्र 2024-25 से शुरू की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। इसमें एससी, एसटी, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस और माइनॉरिटी वर्ग के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। पूरे प्रदेश में चयन के आधार पर 5500 विद्यार्थियों को लाभ मिल सकेगा।

कौन कर सकता है आवेदन

योजना का लाभ लेने वाले विद्यार्थियों को एसएसओ आईडी के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विभाग ने पोर्टल शुरू कर दिया है। कई पात्रता शर्त भी लागू होंगी, जिसमें छात्र का राजस्थान का मूल निवासी होना जरूरी है। इसके साथ ही विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय का निर्धारण विभाग की ओर से संचालित मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अनुरूप एसी, एसटी, एसीबीसी के लिए 2.50 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 1.50 लाख रुपए, ईडब्ल्यूएस के लिए 1 लाख रुपए निर्धारित की गई है। विद्यार्थी जहां पढ़ रहा है और उनके माता-पिता का मकान उसी शहर में, वो इस योजना का पात्र नहीं होगा।

Published on:
12 Nov 2024 10:15 am
Also Read
View All

अगली खबर