परीक्षा जीवन नहीं है, परिणाम हमारा स्टेटस नहीं है - जिला स्तरीय परीक्षा पर्व कार्यक्रम का आयोजन
Bhilwara news : राष्ट्रीय बाल संरक्षण अधिकार आयोग एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय परीक्षा पर्व कार्यक्रम का आयोजन सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या विद्यालय में हुआ। इसमें जिले के समस्त ब्लॉकों से 250 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के दौरान और बाद में होने वाले तनाव, चिंता एवं भय को दूर कर एक नया दृष्टिकोण विकसित करना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी अनिरुद्ध वैष्णव ने बताया कि परीक्षा जीवन नहीं है, परिणाम हमारा स्टेटस नहीं है। नौकरी, व्यापार हमारी पहचान का आधार नहीं है, हमारी पहचान का आधार हमारा व्यक्तित्व व हमारा चरित्र है। अभिलाष मोदी ने सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि एक शिक्षक जब स्वयं में सुलझा हुआ रहेगा तो विद्यार्थी उसे ज्यादा स्वीकार करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरुणा गारू ने की। जिला शिक्षा अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक रामेश्वर जीनगर ने सभी शिक्षकों से विद्यार्थियों से संवाद करने का आह्वान किया। कार्यक्रम के सह संयोजक एपीसी दिनेश कोली ने विचार रखें। विद्यालय की प्रधानाचार्य आशा लड्ढा ने आभार जताया। कार्यक्रम में डायट प्रिंसिपल सत्यनारायण नागर भी उपस्थित थे। संचालन चंद्र प्रकाश मारू, अक्षय जोशी व पंकज पंवार ने किया।