खनिज विभाग की विजिलेंस टीम ने किया निरीक्षण, 5 लाख का बनाया पंचनामा
Bhilwara news : भीलवाड़ा-समोड़ी व दरीबा की डांग के पास स्टोन क्रेशन का अवैध धंधा जोरों पर चल रहा है। यहां अवैध मेसनरी स्टोन का स्टॉक कर माल शहर में बेचा जा रहा है। इससे खनिज विभाग को राजस्व की हानि हो रही है। इसकी शिकायत मिलने पर खनिज विभाग की विजिलेंस टीम ने मौके पर पहुंच कर निरीक्षण किया। वहां स्टोन क्रेशर चालू मिला। मेसनरी स्टोन का अवैध स्टॉक भी मिला है।
खनिज विभाग के अनुसार दरीबा-समोड़ी क्षेत्र में एक खदान पिछले कई साल से खंडित है। उसके पास ही जिंदल के खदान क्षेत्र से निकल रहे मेसनरी स्टोन का रतन नामक व्यक्ति ने अवैध स्टॉक कर रखा है। इसके अलावा खंडित खदान से अवैध रूप से मिट्टी का खनन करके उसे बाजार में बेच दिया है। इसकी शिकायत मिलने पर विजिलेंस विभाग के अधीक्षण अभियन्ता अविनाश कुलदीप व फोरमैन के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां लगभग एक हजार टन से अधिक का अवैध मेसनरी स्टोन स्टॉक मिला। इस पर मौका पर्चा बनाकर लगभग 4 लाख रुपए का पंचनामा बनाया गया। इसी प्रकार खंडित खदान से मिट्टी की खुदाई तथा मिट्टी का परिवहन करने पर एक लाख रुपए का पंचनामा बनाया गया है।
उधर शिकायतकर्ता सत्यनारायण का आरोप है कि विभाग के केवल खानापूर्ति की है। मौके पर अवैध रूप से क्रेशर का संचालन हो रहा है। जिसकी क्षमता एक दिन में 5 हजार टन से अधिक की है। यह क्रेशर पिछले कई दिनों से चल रहा है। लेकिन अधिकारियों ने केवल एक हजार टन का पंचनामा बनाया है।