भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में पुलिस ने स्पा सेंटर पर मारा छापा, युवक-युवतियों में मचा हड़कंप

Bhilwara Police raids spa centers: अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की।

less than 1 minute read
Apr 12, 2025
demo image

बिजौलियां। जिले में अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने बिजौलियां व मांडल क्षेत्र में स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। यहां संदिग्ध मिले युवक-युवतियों को पाबंद किया। बिजौलियां में सलावटिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्पा सेंटर पर पुलिस ने छापा मारा।

थानाप्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि यहां तीन युवतियां मिली। उनमें से एक भूटान और दो कोलकाता की थी। पूछताछ के लिए थाना लाया गया। युवतियों का कहना है कि वह सेंटर पर ही निवास करती है। पूछताछ में स्पा सेंटर का लाइसेंस होना पाया। पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया।

इसी तरह कस्बे की सर्विस लेन स्थित एक होटल की तलाशी के दौरान पुलिस को एक युगल जोड़ा मिला। उनको थाने लाकर पूछताछ की। पाबंद कर उन्हें छोड़ दिया गया। इसी तरह सोमवार रात को भी थाने के सामने एक जूस सेंटर पर संदिग्ध हालात में मिले युगल को भी पाबंद किया। कालिका पेट्रोलिंग यूनिट ने भीलवाड़ा मार्ग पर आरजिया के निकट सनसाइन स्पा सेंटर पर दबिश दी। यहां दो युवक व चार युवती मिली।

मुखबिर की सूचना पर यूनिट ने उपनिरीक्षक राजेन्द्र सिंह के साथ स्पा सेंटर पर कार्रवाई की। चारों कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए। पुलिस उनको मांडल थाने ले आई। पूछताछ में दोनों युवक ने सिरोही निवासी जगदीश मेघवाल ( 22) व जोधपुर निवासी महेंद्र सरगरा ( 22) तथा युवतियों ने महाराष्ट्र ,छत्तीसगढ़ व दिल्ली निवासी होना बताया। पुलिस ने युवकों को शांतिभंग के आरोप में गिरतार किया। जबकि युवतियों को पूछताछ व हिदायत देकर छोड़ा गया।

Published on:
12 Apr 2025 02:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर