भीलवाड़ा जिले की 11 स्कूलों के नाम भी बदले
Bhilwara News: प्रदेश में असभ्य, आपत्तिसूचक या अशोभनीय नाम से संचालित 40 राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों के नाम परिवर्तित किए गए हैं। प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किए हैं। इसके तहत बारां, बून्दी, डीडवाना कुचामन, डूंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, अजमेर, टोंक व बालोतरा में 1-1, ब्यावर, चूरू, खैरथल-तिजारा 2-2, बांसवाड़ा व धोलपुर में 2-2, चित्तौड़गढ़ में 7 तथा भीलवाड़ा की 11 विद्यालय शामिल हैं।
1. राप्रावि बोलपुरिया वार्ड 6 पुरानी आबादी को अब वार्ड नंबर 8 मांडलगढ़ किया
2. राप्रावि भीलों की बस्ती रायरा को अब हरिपुरा से जाना जाएगा
3. राप्रावि भील बस्ती लोडियाणा मोटरो का खे़ड़ा को अब लोडियाणा किया।
4. राप्रावि कंजर कॉलोनी भैरूखेड़ा मांडलगढ़ को अब शिवनगर किया।
5. राप्रावि नया फलासिया गौतमनगर को अब गौतमनगर किया।
6. राप्रावि बलाइयों की रेडी मोहनपुरा को अब रड़ी किया है।
7. राप्रावि रेगरो का खेड़ा डोडवानियों का खेड़ा को अब श्यामनगर किया।
8. राप्रावि कंजर बस्ती आटूण को अब नई आबादी आटूण किया।
9. राप्रावि कंजर कॉलोनी बांकरा को अब आजाद नगर बांकरा किया।
10. राप्रावि चुडेलों का झोंपड़ा शेरपुर को अब सोजीपुरा किया।
11. राउप्रावि कंजर कॉलोनी, पीपलूंद को अब सुभाष नगर पीपलूंद किया।