भीलवाड़ा

स्पॉ सेंटर में मचा हड़कंप, दूसरे दिन भी पुलिस की छापेमारी, 7 जने गिरफ्तार

Police Raid: प्रतापनगर क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग स्थान के आसपास के कैफे तथा थाना क्षेत्र के स्पॉ सेंटरों की तलाशी ली। यहां सात संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिन्हें शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया।

less than 1 minute read

Bijainagar Blackmail Scandal: बिजयनगर ब्लैकमेल कांड को लेकर शहर में पुलिस की स्पॉ सेंटर, कैफे और बार हाउस पर लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी कार्रवाई जारी रही। इससे शहर में स्पॉ सेंटरों पर हडकंप मचा रहा। प्रतापनगर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान सात जनों को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया।

थानाप्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि प्रतापनगर क्षेत्र में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग स्थान के आसपास के कैफे तथा थाना क्षेत्र के स्पॉ सेंटरों की तलाशी ली। यहां सात संदिग्ध व्यक्ति मिले। जिन्हें शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार किया।

इसी प्रकार शिक्षण संस्थानों के आसपास की लाइब्रेरी को भी चैक किया। यहां छात्र-छात्राओं से संवाद कर उनको किसी समाजकंटक के परेशान किए जाने पर 1090 महिला सुरक्षा, 112 व कालिका टीम से सम्पर्क करने के लिए बताया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि कार्रवाई के दौरान संतोष कॉलोनी निवासी रणजीतसिंह राजावत, विवेकानंदनगर निवासी जगदीश प्रजापति व शाहीद खान, भवानीनगर निवासी मुस्तफा हुसैन, आरके कॉलोनी निवासी सोनू दरोगा, आमलियो की बारी निवासी दीपशंकर व्यास, जवाहर नगर निवासी अखिल खां पठान को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

Published on:
26 Feb 2025 02:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर