आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने जारी किए आदेश
महाविद्यालयों में बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) और बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया के सम्बन्ध में नई व्यवस्था लागू की गई हैं। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा ने स्पष्ट किया है कि सत्र 2025-26 में बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेंस केंद्र की ओर से केन्द्रीकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से होगी। इससे यह साफ हो गया है कि राज्य के विश्वविद्यालयों के संबद्ध महाविद्यालयों में ही केन्द्रीयकृत प्रवेश प्रक्रिया के माध्यम से आगामी सत्र में बीबीए एवं बीसीए पाठ्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.संतोष आनंद ने बताया कि भीलवाड़ा महाविद्यालय की सम्बद्धता महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर से है। ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया इस विश्वविद्यालय की ओर से ही की जाएगी।