भीलवाड़ा

भीलवाड़ा जिले में गरमाया माहौल, देशद्रोही नारे लगाने पर विवाद, बाजार बंद करवाए, पुलिस बल तैनात

Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में माहौल गरमाया हुआ है। देशद्रोही नारे लगाने के विरोध में आज बाजार बंद है।

2 min read

Bhilwara News: भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में माहौल गरमाया हुआ है। मांडलगढ़ तहसील क्षेत्र के महुआ गांव में बुधवार देर रात समुदाय विशेष के व्यक्ति की ओर से लगवाए गए भारत विरोधी व पाकिस्तान जिंदाबाद के नारों से विवाद खड़ा हो गया। गुस्साएं लोगों ने तीन केबिन में आग लगा दी। मांडलगढ़ थाने के जाप्ते ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। घटना के विरोध में गुरुवार को महुआ के बाजार बंद है और बड़ी संख्या में पुलिस बल वहां तैनात है।

गुरुवार को तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए महुआ कस्बे के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं, मौके पर सुबह से ही पुलिस प्रशासन मौके पर तैनात है। मांडलगढ़ पुलिस उपाधीक्षक और विधायक प्रतिनिधि मुकेश खंडेलवाल दुकानें खोलने के लिए व्यापारियों से समझाइश कर रहे है। हालांकि, इस घटना को लेकर मांडलगढ़ पुलिस थाने में किसी भी पक्ष ने मामला दर्ज नहीं कराया है। पुलिस घटना के हर पहलू की अपने स्तर पर जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश का एक मौलवी कुछ बच्चों को ट्रैक्टर से भीलवाड़ा जिले के महुआ गांव की तरफ ला रहा था। रास्ते में वह बच्चों से भारत विरोधी एवं पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगवा रहा था। महुआ में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने की जानकारी होने ग्रामीण आक्रोशित हो गए।

गुस्साए लोगों ने मौलाना को पकड़ा

ग्रामीणों ने मौलाना को पकड़ लिया और गांव की चौपाल पर ले आए। यहां पर ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई की। ग्रामीणों ने दूसरे पक्ष के लोगों को भी मौके पर बुला लिया। मांडलगढ़ थाने का जाप्ता मौके पर पहुंचा। वहीं, मांडलगढ़ वृत्त के 4 थाने और जिले से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता कस्बे में तैनात किया गया।

देशद्रोही नारों से गरमाया माहौल

इसी बीच कुछ लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की तीन मनिहारी की केबिन में आग लगा दी। घटना से गांव में माहौल गरमा गया। आग को बाद में स्थानीय लोगों ने दमकल की मदद से बुझाया। घटना की सूचना पर मांडलगढ़ थानाधिकारी चन्द्र प्रभात पुलिस बल के साथ महुआ पहुंचे। गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं। आज विरोध में बाजार बंद है।

माहौल बिगाड़ने की कोशिश का तीसरा मामला

भीलवाड़ा जिले के निकटवर्ती शाहपुरा में एक दिन पहले ही गणेश पंडाल में जानवर के अवशेष पाए गए थे। जिस पर लोगों ने काफी हंगामा किया था। इससे पहले शाहपुरा जिले के जहाज़पुर कस्बे में जलझूलनी एकादशी के धार्मिक जुलूस पर हुए पथराव की घटना पर जमकर बवाल हुआ था। ऐसे में अब एक बा​र फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है।

Also Read
View All

अगली खबर