भीलवाड़ा

भूल जाइए कि आप अब कुछ भूल जाएंगे…याद दिलाएगा ये डिवाइस, भीलवाड़ा के राकेश ने बनाया शानदार गैजेट

Engineer Rakesh Jain From Bhilwara: सुभाषनगर निवासी राकेश उदयपुर के गीतांजलि इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डिवाइस में कई फीचर हैं।

2 min read

नरेन्द्र वर्मा
जिंदगी से जुड़ी किसी चीज को भूलना मुमकिन ही नहीं, नामुमकिन होगा। भीलवाड़ा के युवा इंजीनियर राकेश जैन (पाटनी) ने ऐसा इलेक्ट्रोनिक गैजेट यानी डिवाइस तैयार किया, जो घर और स्कूल से लेकर कॉलेज के कार्यों में मददगार बनेगा। उनका दावा है कि व्यक्ति भूलना चाहेगा तो भी गैजेट उसे भूलने नहीं देगा। सुभाषनगर निवासी राकेश उदयपुर के गीतांजलि इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। डिवाइस में कई फीचर हैं। गैजेट में मुख्य कम्पोनेंट्स प्रोग्रामिंग के लिए आर्डयूनो यूनो, इंडिकेशन पैनल के एलसीडी डिस्प्ले, मोबाइल पर मैसेज-कॉल या रिसीव करने को जीएसएम मॉड्यूल और लोकेशन बताने का जीपीएस मॉड्यूल शामिल है।

ये भी पढ़ें

चित्तौड़गढ़ में अफीम की खेती बनी नारकोटिक्स विभाग की कमाई का जरिया, किसानों से कर रहे काली कमाई

लोकेशन सैटेलाइट से ट्रैक

इसका जीपीएस मॉड्यूल गैजेट की लोकेशन सैटेलाइट से ट्रैक कर सकता है। मरीज को मदद की जरूरत है तो गैजेट की वास्तविक लोकेशन परिचितों के मोबाइल पर भेज सकेगी ताकि सही समय पर मदद कर सकें। यह छात्रों को बताएगा कि उन्हें किस समय कौनसा विषय पढ़ना है, कब होमवर्क करना और कब खेलना है। कब सोना है। यदि कभी छात्र अलार्म बंद नहीं करते, तो उसके बाद उनके माता-पिता को मोबाइल पर संदेश भेजेगा कि बच्चे को सही समय पर कार्य करने को प्रेरित करें।

रियल टाइम क्लॉक सरीखा


रियल-टाइम क्लॉक के कारण यह कैलेंडर की तरह डिस्प्ले पैनल पर दिन, तारीख, समय और वर्ष को दिखाएगा। दिनभर सही समय दिखाएगा। साथ ही किसी भी काम को भूलने से बचाएगा। यदि कोई मरीज या वृद्ध समय पर दवाई लेना भूल जाता है, तो गैजेट उसे याद दिला देगा।

यों समझिए गजट की विशेषता…

यदि किसी को दोपहर 2 बजे दवा लेनी है, तो ठीक 2 बजे गैजेट का अलार्म बजेगा। डिस्प्ले पर दवा का नाम और मात्रा (जैसे एक टेबलेट या सिरप) दिखेगी। यदि मरीज ने स्विच दबा अलार्म बंद नहीं किया तो अलार्म 3 सेकंड बाद फिर बजेगा। डिस्प्ले पर दवा का नाम और मात्रा दिखाएगा। मरीज अब भी दवा नहीं लेता तो गैजेट की एलईडी जलेगी। साथ ही गैजेट का जीएसएम मॉड्यूल के माध्यम से मरीज के परिजन (जैसे माता-पिता या देखभाल करने वाले) को मोबाइल पर संदेश भेजेगा कि मरीज ने दवा नहीं ली ताकि वे उसे फोन कर दवाई लेने को कह सकें।

Updated on:
20 Jan 2025 08:06 am
Published on:
20 Jan 2025 08:02 am
Also Read
View All

अगली खबर