भीलवाड़ा

आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में सशक्त बने आधी दुनिया

- उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का भीलवाड़ा दौरा - लघु उद्योग भारती का महिला सशक्तिकरण सेमिनार व स्वयं सिद्धा मेला

2 min read
Jul 02, 2025
Half the world became strong in economic, political and cultural fields

महिलाओं को सामाजिक स्तर ही नहीं आर्थिक, राजनीतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र में सशक्त बनने की जरूरत है। इससे वे अपने जीवन में बहुआयामी प्रतिभा का प्रदर्शन कर तथाकथित पुरुष प्रधान समाज में समान अवसर प्राप्त करने का अवसर हासिल कर सकेंगे। इससे ही वह वास्तव में समाज में उन्नति में योगदान दे सकेंगी। यह बात उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मंगलवार को नगर निगम सभागार में लघु उद्योग भारती की ओर से महिला सशक्तिकरण एवं स्वदेशी पर आयोजित सेमिनार में कही। इससे पहले बैरवा ने स्वयंसिद्धा कार्यक्रम के तहत अग्रवाल उत्सव भवन में आयोजित मेले का अवलोकन किया।

बैरवा ने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के लिए लघु उद्योग भारती महिला इकाई उनके उत्थान एवं समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर है। यह मंच महिलाओं के सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता को नई दिशा दे रहा है। शिक्षा से उन्हें समाज में अपनी भूमिका एवं अवसरों के बारे में सटीक जानकारी मिल रही।

सेमी कंडक्टर चिप तैयार करना एक चैलेंज था: मिश्रा

भारतीय रक्षा अनुसंधान संस्थान डीआरडीओ की वैज्ञानिक डॉ. मीना मिश्रा ने कहा कि उनकी टीम को कई चैलेंज मिले हैं। सेमी कंडक्टर चिप तैयार करना एक उदाहरण है। सांसद दामोदर अग्रवाल ने कहा कि लघु उद्योग भारती आज उद्यमी और सरकार के मध्य सेतु का काम कर रहा है। स्वयंसिद्धा आयाम की प्रमुख अंजू सिंह व सिडबी के सहायक मैनेजर सुदर्शन गोराना ने विचार रखें। महिला इकाई अध्यक्ष पल्लवी लड्ढा ने दो दिवसीय स्वयंसिद्धा मेले में महिला शक्ति के प्रयासों को प्लेटफार्म उपलब्ध कराने तथा मेले में लगी स्टॉल के बारे में जानकारी दी। मंच पर विधायक अशोक कोठारी, लघु उद्योग भारती प्रांतीय अध्यक्ष महेश हुरकट, प्रदेश संयुक्त सचिव रवींद्र जाजू, नगर निगम महापौर राकेश पाठक, उमेश विश्नोई मौजूद थे। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, भीलवाड़ा महानगर संघ चालक चांदमल सोमानी, सरिता अग्रवाल, रेखा इनानी, आशा सोमानी, आशा अग्रवाल, शोभा डाड, सुमित्रा हुरकुट, रीटा गोयल, रक्षा जैन उपस्थित थी। संचालन रीना डाड व शिखा भदादा ने किया। इससे पहले अग्रवाल उत्सव भवन में दो दिवसीय मेले का कलक्टर जसमीत सिंह संधू, पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव एवं लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रकाश चंद्र ने शुरुआत की।

Published on:
02 Jul 2025 08:35 am
Also Read
View All

अगली खबर