भीलवाड़ा शहर के प्राचीन धार्मिक स्थल कामधेनु बालाजी मंदिर कावड़ यात्रा निकाली
भीलवाड़ा शहर के प्राचीन धार्मिक स्थल कामधेनु बालाजी मंदिर कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा कार्यक्रम संयोजक संजय तापड़िया ने बताया कि सुबह तेज बारिश होने के बावजूद भक्तों के जोश में कोई कमी नहीं होते हुए लगभग 125 से भी ज्यादा संख्या में कावड़ियों ने यात्रा पूर्ण की। सुबह टंकी के बालाजी शिवालय में बोल बम, ॐ नमः शिवाय के जयकारे के साथ कावड़ियों ने अभिषेक करते हुए कावड़ में गंगाजल भरकर यात्रा आरम्भ की, जो कि सुभाषनगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कामधेनु बालाजी मंदिर पहुंची। सह संयोजक कन्हैया लाल खेतान ने बताया कि कावड़ यात्रा में नंदकिशोर भारद्वाज महाराज, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, पार्षद ओम साईराम, रणजीत सिंह कारोई, विधायक अशोक कोठारी, सहसचिव दिनेश सेन सहित कई व्यक्ति शामिल थे। सोनू माली ने बताया कि भक्तों ने उत्साह और उमंग से भोले का अभिषेक पंडित देवकिशन शर्मा और राजेश शर्मा के मंत्र उच्चारण के साथ किया।
बिश्नोई समाज ने निकाली कावड़ यात्रा
पुर. पुर के श्री कृष्ण नवयुवक मंडल की ओर से सातवीं कावड़ यात्रा बिश्नोई मोहल्ला गणेश मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली। पुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ पातोला महादेव में जला अभिषेक किया। बिश्नोई समाज अध्यक्ष बालू देवड़ा, कैलाश देवड़ा, महावीर, महेंद्र सागर, सूरज कुमार बिश्नोई ने भाग लिया।